छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन में नौकरी 2019 VIDYUT VIBHAG ME NAUKRI
CSEB- RECRUITMENT CHHATTISGARH 2019 छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा अलग-अलग पदों हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले युवा नौजवानों ,अनुभवी लोगों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। उक्त पदों में जाने के इच्छुक व्यक्ति छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन के वेबसाइट www.cspc.co.in पर दिनांक 13 /12 /2018 से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 13 /12 /2018 से।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -08 /01 /2019 तक।
पदों का विवरण - कुल पद -18
1. Mine Manager खदान प्रबंधक
कुल पद - 01
2. Safety Officer सुरक्षा अधिकारी
कुल पद - 01
3. Assistant Manager Shipt In Charge सहायक प्रबंधक
कुल पद - 03
4. Assistant Manager Blasting In Charge सहायक प्रबंधक
कुल पद - 01
5. माईन सर्वेयर
कुल पद- 01
6. ओव्हर मैन
कुल पद - 03
7. फोर मैन
कुल पद -01
8. इलेक्ट्रिकल सुपरवाइसर
कुल पद 01
9. शॉट फायरर
कुल पद -01
9. माइनिंग सरदार
कुल पद - 05
योग्यता- सभी पदों के लिए भिन्न - भिन्न योग्यता निर्धारित है विभागीय विज्ञापन को निचे ध्यान से पढ़े।
आयु - सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है तथा अधिकतम आयु पदानुसार भिन्न भिन्न है जिसे ध्यान से पढ़ ले।
वेतनमान- सभी पदों हेतु अलग-अलग वेतनमान निर्धारिर्त है पदअनुसार 37674 रु. से 101322 रु. तक।
चयन प्रक्रिया- योग्य उम्मीदवारों का परीक्षा,अनुभव,साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
नौकरी /पदस्थापना- चयनित अभ्यर्थिओ का छत्तीसगढ़ राज्य में ही पदस्थापना किया जायेगा।
विभागीय नोटिफिकेशन /विज्ञापन को पढ़े - CLICK HERE
उपरोक्त विज्ञापन को ध्यान से पढ़कर ही आवेदन करें।
टीप- जॉब से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी हेतु नियमित रूप से CGNAUKRI.COM सर्च करें।
नौकरी /जॉब यहाँ भी -
1. - वनरक्षक के पदों पर नौकरी CLICK HERE
2. - अनुवादक के पदों में नौकरी CLICK HERE
3.- गेल इंडिया में नौकरी CLICK HERE
4. - ऑयल एंड गैस कारपोरेशन में नौकरी- CLICK HERE
0 Comments