भारतीय नेवी में नौकरी वेतन 69100 रु. योग्यता 12 वी
INDIAN NAVY RECRUITMENT 2018-क्या आप 12 वीं पास है,और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो हम आपके लिए खुशखबरी लेके आये है क्योंकि भारतीय नौसेना ने 12 वीं पास के लिए नाविक (SAILOR) के पदों पर भर्ती के लिए बम्पर 3400 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है। अतः 12 वीं पास युवक जो अविवाहित हो भारतीय नौसेना के ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि-14 दिसंबर 2018 से।
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2018 तक।
आवेदन कैसे करे- 12 वी पास युवक भारतीय नौसेना के ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाये और सभी निदेशो को फॉलो करते हुए अपना आवेदन सबमित कर दे। अथवा कंप्यूटर सेण्टर जाकर अपना आवेदन सबमिट करा ले।
पदों का विवरण -
1. पद - सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)
कुल पद - 2500
वेतन- 21700 से 69100 तक।
आयु / जनतिथि- आवेदक की जन्म तिथि 1 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2002 के मध्य हो।
योग्यता-किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से गणित व भौतकी विषय में 12 कक्षा उत्तीर्ण हो।
2. पद - अर्टिफिसर अप्रेंटिस (AP)
कुल पद-500
वेतन-21700 से 69100 तक।
आयु / जन्मतिथि- 1 अगस्त 1999 से 31 जुलाई 2002 के मध्य हो।
योग्यता-आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण हो और गणित व भौतिक को मिलाकर 60 प्रतिशत या अधिक हो।
3. पद - मैट्रिक रिक्रूट (MR)
कुल पद- 400
वेतन- 21700 से 69100 तक।
आयु /जन्मतिथि- 1 अक्टूबर 1998 से 30 सितम्बर 2002 के मध्य हो।
योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण हो।
शुल्क भुगतान- ऐसे अभ्यर्थी या आवेदक जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग में आते हो उन्हें शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं है। इन वर्गों के अतिरिक्त अन्य वर्गों में आने वाले आवेदकों को 205 रूपये नेट बैंकिंग ,क्रेडिट ,डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थिओ को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी , उसके पश्चात फिजिकल फिटनेस टेस्ट (FFT) पास के साथ- साथ मेडिकल टेस्ट भी पास करने होन्हे उसके पश्चात ही मेरिट के आधार पर पदस्थापना होगी।
महत्त्व पूर्ण बिंदु- आवेदक, आवेदन भरने से पहले रोजगार समाचार और ऑफशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले उसके पश्चात् ही आवेदन जमा करे। भारतीय नौसेना के ऑफिशल लिंक-- www.joinindiannavy.gov.in यहाँ से सीधे जा सकते .
INDIAN NAVY RECRUITMENT 2018-क्या आप 12 वीं पास है,और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो हम आपके लिए खुशखबरी लेके आये है क्योंकि भारतीय नौसेना ने 12 वीं पास के लिए नाविक (SAILOR) के पदों पर भर्ती के लिए बम्पर 3400 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है। अतः 12 वीं पास युवक जो अविवाहित हो भारतीय नौसेना के ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
Add caption |
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि-14 दिसंबर 2018 से।
ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2018 तक।
आवेदन कैसे करे- 12 वी पास युवक भारतीय नौसेना के ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाये और सभी निदेशो को फॉलो करते हुए अपना आवेदन सबमित कर दे। अथवा कंप्यूटर सेण्टर जाकर अपना आवेदन सबमिट करा ले।
पदों का विवरण -
1. पद - सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)
कुल पद - 2500
वेतन- 21700 से 69100 तक।
आयु / जनतिथि- आवेदक की जन्म तिथि 1 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2002 के मध्य हो।
योग्यता-किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से गणित व भौतकी विषय में 12 कक्षा उत्तीर्ण हो।
2. पद - अर्टिफिसर अप्रेंटिस (AP)
कुल पद-500
वेतन-21700 से 69100 तक।
आयु / जन्मतिथि- 1 अगस्त 1999 से 31 जुलाई 2002 के मध्य हो।
योग्यता-आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण हो और गणित व भौतिक को मिलाकर 60 प्रतिशत या अधिक हो।
3. पद - मैट्रिक रिक्रूट (MR)
कुल पद- 400
वेतन- 21700 से 69100 तक।
आयु /जन्मतिथि- 1 अक्टूबर 1998 से 30 सितम्बर 2002 के मध्य हो।
योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण हो।
शुल्क भुगतान- ऐसे अभ्यर्थी या आवेदक जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग में आते हो उन्हें शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं है। इन वर्गों के अतिरिक्त अन्य वर्गों में आने वाले आवेदकों को 205 रूपये नेट बैंकिंग ,क्रेडिट ,डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थिओ को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी , उसके पश्चात फिजिकल फिटनेस टेस्ट (FFT) पास के साथ- साथ मेडिकल टेस्ट भी पास करने होन्हे उसके पश्चात ही मेरिट के आधार पर पदस्थापना होगी।
महत्त्व पूर्ण बिंदु- आवेदक, आवेदन भरने से पहले रोजगार समाचार और ऑफशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले उसके पश्चात् ही आवेदन जमा करे। भारतीय नौसेना के ऑफिशल लिंक-- www.joinindiannavy.gov.in यहाँ से सीधे जा सकते .
0 Comments