1384 पदों में सहायक प्राध्यापक/प्रोफेसर (उच्च शिक्षा विभाग ) की भर्ती 2019 Assistant Professor Bharti
Recruitment- 2019 CGPSC,Assistant Professor,Sarkari Naukri, Raipur Chhattisgarh सहायक प्राध्यापक भर्ती- बहुत लम्बे समय से सहायक प्राध्यापकAssistant Professor,/प्रोफ़ेसर (उच्च शिक्षा विभाग) पद का इंतजार कर रहे उन युवाओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 1384 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वे युवा जो कॉलेज में प्रोफ़ेसर की नौकरी की तैयारी कर रहे थे , उनके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। साथ ही उन युवा बेरोजगारों के पास भी नौकरी पाने का अवसर है जो सहायक प्राध्यापक बनने के लिए चाही गयी निर्धारित योग्यता रखते है। अतः उपरोक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 04 /02 /2019 मध्यान्ह 12 बजे से।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 05 /03 /2019 रात्रि 11:59 बजे तक।
आवेदन शुल्क व पोर्टल शुल्क भुगतान- उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क भुगतान है।
पद का नाम - सहायक प्राध्यापक Assistant Professor
कुल पद- 1384
पद श्रेणी - राजपत्रित द्वितीय श्रेणी
वेतनमान- 15600-39100 ए जी पी 6000 (57000 रु. स्तर 10 ) तथा शाशन द्वारा देय समस्त भत्ते।
विषयवार / वर्गवार रिक्त पदों की जानकारी-
क्रमशः
क्रमशः
पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
आवेदन कहाँ व कैसे करें- आवेदक दिनांक 04 /02 /2019 मध्यान्ह 12 बजे से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन जमा कर सकता है।
शैक्षणिक अर्हता-
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि 55 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हो। या 7 बिंदु ग्रेडिंग पद्धति में ग्रेड B हो।
2. राष्ट्रिय पात्रता परीक्षा NET या स्लेट /सेट उत्तीर्ण हो।
3. ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास पीएचडी /एमफिल की उपाधि हो उनके NET ,स्लेट,सेट की अनिवार्यता नहीं होगी।
टीप- SC,ST,OBC एवं निःशक्त व्यक्ति को शैक्षणिक अर्हता में 5 प्रतिशत की छूट होगी।
अभ्यर्थी की आयु- 01 /01 2019 की स्थिति में 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो।
टीप- आयु में छूट प्राप्त वर्गों को नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।
चयन प्रक्रिया- उपरोक्त पदों में चयन ऑनलाइन परीक्षा व साक्षात्कार या केवल साक्षात्कार के माध्यम से हो सकता है।
परीक्षा योजना
चयन दो चरणों में होगी पहला ऑनलाइन परीक्षा व दूसरा साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
ऑनलाइन परीक्षा - 300 अंक
साक्षात्कार- 30 अंक
कुल- 330 अंक का होगा।
प्रश्न पत्र-
1. सामान्य ज्ञान- 50 प्रश्न (100 अंक )
2. सम्बंधित विषय 100 प्रश्न (200 अंक )
कुल- 150 प्रश्न कुल 300 अंक होगा।
नोट- आवेदक, आवेदन करने से पहले विभागीय नोटिफिकेशन का सम्पूर्ण अध्ययन करले उसके पश्चात् ही ऑनलाइन आवेदन करे।
नोटिफिकेशन अध्ययन के लिए यहाँ क्लिक करें।
टीप- रोजगार /नौकरी की जानकारी हेतु क्रोम ब्राउज़र में सर्च करें- CG NAUKRI.COM और पाएं लेटेस्ट नौकरियों की जानकारी।
नौकरी/जॉब यहाँ भी -
1. CG TET EXAM में आवेदन की जानकारी।
2. नयोदय विद्यालय में शिक्षक,प्राचार्य की नौकरी।
3. तकनिकी महाविद्यालय में प्रोफ़ेसर की नौकरी।
4. लैब टेकनीशियन की नौकरी।
5 पटवारी की नौकरी।
Recruitment- 2019 CGPSC,Assistant Professor,Sarkari Naukri, Raipur Chhattisgarh सहायक प्राध्यापक भर्ती- बहुत लम्बे समय से सहायक प्राध्यापकAssistant Professor,/प्रोफ़ेसर (उच्च शिक्षा विभाग) पद का इंतजार कर रहे उन युवाओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 1384 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वे युवा जो कॉलेज में प्रोफ़ेसर की नौकरी की तैयारी कर रहे थे , उनके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। साथ ही उन युवा बेरोजगारों के पास भी नौकरी पाने का अवसर है जो सहायक प्राध्यापक बनने के लिए चाही गयी निर्धारित योग्यता रखते है। अतः उपरोक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 04 /02 /2019 मध्यान्ह 12 बजे से।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 05 /03 /2019 रात्रि 11:59 बजे तक।
आवेदन शुल्क व पोर्टल शुल्क भुगतान- उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क भुगतान है।
पद का नाम - सहायक प्राध्यापक Assistant Professor
कुल पद- 1384
पद श्रेणी - राजपत्रित द्वितीय श्रेणी
वेतनमान- 15600-39100 ए जी पी 6000 (57000 रु. स्तर 10 ) तथा शाशन द्वारा देय समस्त भत्ते।
विषयवार / वर्गवार रिक्त पदों की जानकारी-
क्रमशः
क्रमशः
पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
आवेदन कहाँ व कैसे करें- आवेदक दिनांक 04 /02 /2019 मध्यान्ह 12 बजे से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन जमा कर सकता है।
शैक्षणिक अर्हता-
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि 55 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हो। या 7 बिंदु ग्रेडिंग पद्धति में ग्रेड B हो।
2. राष्ट्रिय पात्रता परीक्षा NET या स्लेट /सेट उत्तीर्ण हो।
3. ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास पीएचडी /एमफिल की उपाधि हो उनके NET ,स्लेट,सेट की अनिवार्यता नहीं होगी।
टीप- SC,ST,OBC एवं निःशक्त व्यक्ति को शैक्षणिक अर्हता में 5 प्रतिशत की छूट होगी।
अभ्यर्थी की आयु- 01 /01 2019 की स्थिति में 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो।
टीप- आयु में छूट प्राप्त वर्गों को नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।
चयन प्रक्रिया- उपरोक्त पदों में चयन ऑनलाइन परीक्षा व साक्षात्कार या केवल साक्षात्कार के माध्यम से हो सकता है।
परीक्षा योजना
चयन दो चरणों में होगी पहला ऑनलाइन परीक्षा व दूसरा साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
साक्षात्कार- 30 अंक
कुल- 330 अंक का होगा।
प्रश्न पत्र-
1. सामान्य ज्ञान- 50 प्रश्न (100 अंक )
2. सम्बंधित विषय 100 प्रश्न (200 अंक )
कुल- 150 प्रश्न कुल 300 अंक होगा।
नोट- आवेदक, आवेदन करने से पहले विभागीय नोटिफिकेशन का सम्पूर्ण अध्ययन करले उसके पश्चात् ही ऑनलाइन आवेदन करे।
नोटिफिकेशन अध्ययन के लिए यहाँ क्लिक करें।
टीप- रोजगार /नौकरी की जानकारी हेतु क्रोम ब्राउज़र में सर्च करें- CG NAUKRI.COM और पाएं लेटेस्ट नौकरियों की जानकारी।
नौकरी/जॉब यहाँ भी -
1. CG TET EXAM में आवेदन की जानकारी।
2. नयोदय विद्यालय में शिक्षक,प्राचार्य की नौकरी।
3. तकनिकी महाविद्यालय में प्रोफ़ेसर की नौकरी।
4. लैब टेकनीशियन की नौकरी।
5 पटवारी की नौकरी।
0 Comments