विद्युत् सेवा आयोग /विद्युत् विभाग में 4102 रेगुलर पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2019 Vidyut Vibhag Vacancy

विद्युत् सेवा आयोग /विद्युत् विभाग में 4102 रेगुलर पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी 2019 Vidyut Vibhag Vacancy 


Technical (Line),तकनीशियन /विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी /Vidyut Vibhag UP Govt. Job Recruitment 2019 - उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत समूह ( ग) की रिक्तियों हेतु सीधी भर्ती के माध्यम से प्रतियोगात्मक लिखित परीक्षा CBT के द्वारा तकनीशियन( लाइन )हेतु अनिवार्य शैक्षिक योग्यता रखने वाले नागरिकों से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों हेतु योग्यताधारी व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकता है।  इस पोस्ट से सम्बंधित सभी जानकारी हेतु पूर्ण अध्ययन करें।



वर्गवार पद विवरण-

पद का नाम- तकनीशियन (लाइन )
पद कोड़- 219
अनारक्षित- 2052
पिछड़ा वर्ग- 1107
अनु.जाति - 861
अनु. जनजाति- 82
                  पदों की संख्या परिवर्तनीय है।

वेतनमान- 27200 - 86100  लेवल 04 और कोर्पोरेशन द्वारा देय भत्ते।

आवेदन शुल्क- 

                अनु. जाति,अनुसूचित जनजाति UP मूल निवासी - 700 रु.
                पिछड़ा वर्ग , सामान्य एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थी- 1000 रु.

उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग,क्रेडिट,डेबिट कार्ड तथा SBI  से चालान के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। 

चयन प्रक्रिया- चयन लिखित परीक्षा CBT के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन ऐसे करें-

            आवेदक को कॉर्पोरेशन की वेबसाइट www.uppcl.org पर जाकर APPLY ONLINE  को खोले और उसमे सभी जानकारी प्रविष्ट कर सब्मिट कर दे।

शैक्षणिक अर्हता- मान्यता प्राप्त संसथान से हाई स्कूल परीक्षा विज्ञानं संकाय में उत्तीर्ण हो। साथ ही नियमित छात्र के रूप में निम्न ट्रेड में से( वायर मैन ,इलेक्ट्रिशियन,लाइनमैन,इलेक्ट्रिकल)  किसी एक विषय में द्विवर्षीय कोर्स  किया हो। तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान हो।


महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 01 /04 /2019 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 30 /04 /2019 तक।

शुल्क भुगतान तिथि- 02 /04 /2019 से 01 /05 /2019 तक।

परीक्षा संभावित तिथि- मई 2019 द्वितीय सप्ताह में।

प्रवेश पत्र - परीक्षा के एक सप्ताह पहले वेबसाइट www.uppcl.org पर अपलोड होगा।

परीक्षा केंद्र- 

लखनऊ,बरेली,गाजियाबाद,नोएडा,गोरखपुर,वाराणसी,मेरठ,और कानपूर में होगा। 

टीप- आवेदक; आवेदन करने से पहले विभागीय नोटिफिकेशन का विस्तार से अध्ययन कर ले। जो नीचे दिया गया है।

विभागीय,विज्ञप्ति नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

नोट- रोजगार की लेटेस्ट जानकारी हेतु सर्च करें CG NAUKRI.COM 

अन्य जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन - 


जिला पंचायत बलौदाबाजार में नौकरी। 

बैंक में नौकरी। 

रेलवे MI ग्रुप में नौकरी। 

व्याख्याता की नौकरी।

 रेगुलर  शिक्षक भर्ती।

Post a Comment

1 Comments

  1. Amazing post about govt job alerts in this blog hope more people reaching your blog because you are sharing good information. I noticed some useful tips from this post. Thanks for sharing this

    ReplyDelete