शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर,बिलासपुर में प्रोफेसर,रीडर ,व्याख्याता की भर्ती वेतन 80000 रु. 2019 Govt. Ayurved College Raipur,Bilaspur Job .
Govt.Ayurved College Raipur,Bilaspur Recruitment 2019 - शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर, बिलासपुर में रिक्त प्रोफेसर,रीडर और व्याख्याता की पदों की पूर्ति हेतु वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती के लिए विभागीय नोटिफिकेशन जारी किया गया है।उक्त पदों में जाने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकता है।
वाक इन इंटरव्यू /साक्षात्कार का तिथि- 27मार्च और 28मार्च 2019 समय 11 बजे से ।
पंजीयन समय - समस्त अभ्यर्थी जो इस पोस्ट हेतु योग्यता रखते है और इस पोस्ट में जाना चाहते है वे साक्षात्कार के दिन समस्त दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर सुबह 9 से 11बजे तक पंजीयन कराना अनिवार्य है।
निम्न पदों में होगी भर्ती-
प्रोफेसर - 11 पद
रीडर - 08 पद
व्याख्याता- 11 पद
कुल 30 पद
पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
वेतनमान-
प्रोफेसर- 80000रु.
रीडर- 52000 रु.
व्याख्याता- 40000रु.
निर्धारित आयु सीमा-
प्रोफेसर- 32 से 65 वर्ष।
रीडर- 30 से 65 वर्ष ।
व्याख्याता- 22 से 65 वर्ष ।
शैक्षणिक अर्हता सभी पदों हेतु -
1. भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद में स्नातक की उपाधि ।
2. भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 की अनुसूची में सम्मिलित संबंधित विषय अथवा विशिष्टता में स्नातकोत्तर उपाधि।
3.विधि द्वारा स्थापित किसी आयुर्वेद मंडल में स्नातक तथा स्नातकोत्तर उपाधि का पंजीयन हो ।
प्रोफेसर और रीडर हेतु अनुभव की भी आवश्यकता होगी ।
पंजीयन व साक्षात्कार हेतु मुख्य दस्तावेज-
1. जन्मतिथि की प्रमाण हेतु 10 वीं 12वीं प्रमाण पत्र /अंकसूची।
2. स्नातक,स्नातकोत्तर उपाधि प्रमाण पत्र।
3. अनुभव प्रमाण पत्र (प्रोफेसर,रीडर) हेतु।
4. पंजीयन प्रमाण पत्र।
5. निवास प्रमाण पत्र।
6. आरक्षित वर्ग हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
इन समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कापी और मूल प्रति रख ले।
आवेदन प्रारूप को भरकर सभी स्वप्रमाणित कापी के साथ संलग्न करना है । आवेदन प्रारुप नीचे नोटिफिकेशन में दिया गया है ।
टीप- उपरोक्त पदों में जाने के योग्यताधारी इच्छुक व्यक्ति विभागीय नोटीफिकेशन को विस्तार से पढ़कर तैयारी कर ले उसके पश्चात ही साक्षात्कार हेतु जाए।
विभागीय विज्ञप्ति ,नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।
नोट- लेटेस्ट नौकरी,जॉब की जानकारी हेतु नियमित रूप से क्रोम ब्राउज़र में सर्च करें- CG NAUKRI.COM
अन्य लेटेस्ट नौकरी जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन-
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्राचार्य,छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक की नौकरी।
जगदलपुर विश्वविद्यालय में नौकरी ।
रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती।
ग्रंथपाल क्रीड़ा अधिकारी भर्ती।
35277 पदों में रेलवे में भर्ती।
संघ लोक सेवा आयोग की नौकरी।
Govt.Ayurved College Raipur,Bilaspur Recruitment 2019 - शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर, बिलासपुर में रिक्त प्रोफेसर,रीडर और व्याख्याता की पदों की पूर्ति हेतु वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती के लिए विभागीय नोटिफिकेशन जारी किया गया है।उक्त पदों में जाने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकता है।
वाक इन इंटरव्यू /साक्षात्कार का तिथि- 27मार्च और 28मार्च 2019 समय 11 बजे से ।
पंजीयन समय - समस्त अभ्यर्थी जो इस पोस्ट हेतु योग्यता रखते है और इस पोस्ट में जाना चाहते है वे साक्षात्कार के दिन समस्त दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर सुबह 9 से 11बजे तक पंजीयन कराना अनिवार्य है।
निम्न पदों में होगी भर्ती-
प्रोफेसर - 11 पद
रीडर - 08 पद
व्याख्याता- 11 पद
कुल 30 पद
पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
वेतनमान-
प्रोफेसर- 80000रु.
रीडर- 52000 रु.
व्याख्याता- 40000रु.
निर्धारित आयु सीमा-
प्रोफेसर- 32 से 65 वर्ष।
रीडर- 30 से 65 वर्ष ।
व्याख्याता- 22 से 65 वर्ष ।
शैक्षणिक अर्हता सभी पदों हेतु -
1. भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद में स्नातक की उपाधि ।
2. भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 की अनुसूची में सम्मिलित संबंधित विषय अथवा विशिष्टता में स्नातकोत्तर उपाधि।
3.विधि द्वारा स्थापित किसी आयुर्वेद मंडल में स्नातक तथा स्नातकोत्तर उपाधि का पंजीयन हो ।
प्रोफेसर और रीडर हेतु अनुभव की भी आवश्यकता होगी ।
पंजीयन व साक्षात्कार हेतु मुख्य दस्तावेज-
2. स्नातक,स्नातकोत्तर उपाधि प्रमाण पत्र।
3. अनुभव प्रमाण पत्र (प्रोफेसर,रीडर) हेतु।
4. पंजीयन प्रमाण पत्र।
5. निवास प्रमाण पत्र।
6. आरक्षित वर्ग हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
इन समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कापी और मूल प्रति रख ले।
आवेदन प्रारूप को भरकर सभी स्वप्रमाणित कापी के साथ संलग्न करना है । आवेदन प्रारुप नीचे नोटिफिकेशन में दिया गया है ।
टीप- उपरोक्त पदों में जाने के योग्यताधारी इच्छुक व्यक्ति विभागीय नोटीफिकेशन को विस्तार से पढ़कर तैयारी कर ले उसके पश्चात ही साक्षात्कार हेतु जाए।
विभागीय विज्ञप्ति ,नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।
नोट- लेटेस्ट नौकरी,जॉब की जानकारी हेतु नियमित रूप से क्रोम ब्राउज़र में सर्च करें- CG NAUKRI.COM
अन्य लेटेस्ट नौकरी जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन-
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्राचार्य,छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक की नौकरी।
जगदलपुर विश्वविद्यालय में नौकरी ।
रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती।
ग्रंथपाल क्रीड़ा अधिकारी भर्ती।
35277 पदों में रेलवे में भर्ती।
संघ लोक सेवा आयोग की नौकरी।
0 Comments