सीमा सुरक्षा बल के 1072 पदों में आवेदन प्रारम्भ 2019 BSF Recruitment post-1072

सीमा सुरक्षा बल के 1072 पदों में आवेदन प्रारम्भ 2019 BSF Recruitment post-1072

BSF Recruitment Apply Online For 1072 Head Constable 2019- सीमा सुरक्षा बल BSF JOB 2019 के अंतर्गत हेड कॉन्स्टेबल (रेडिओ मैकेनिक )और हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर )के कुल 1072 पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है पूर्ण अध्ययन कर ले।



BSF Recruitment Apply Online For 1072 Head Constable 2019 Detail =

पद विवरण- 
    हेड कॉन्स्टेबल (RM )- 300
    हेड कॉन्स्टेबल (RO )-772
                     कुल- 1072  पद 
 
महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 14 मई 2019 से।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 20 जून 2019 तक।

स्क्रीनिंग टेस्ट- 28 जुलाई 2019


लिखित परीक्षा- 24 नवम्बर 2019

मुख्य मेडिकल परीक्षा- 30 जनवरी 2020

निर्धारित आयु सीमा-
              सामान्य वर्ग- 18 से 25
              पिछड़ा वर्ग- 18 से 28
              SC ,ST - 18 से 30
आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता है। 

शुल्क भुगतान- 
          सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रु.
          महिला अभ्यर्थी एवं SC ,ST ,-निःशुल्क 
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।


योग्यता- Candidates should possess Matriculation or equivalent and ITI (Relevant Trades) or 12th standard with Physics, Chemistry & Mathematics. 

टीप- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन का विस्तार से अध्ययन कर ले।

विभागीय नोटिफिकेशन का विस्तृत अध्ययन यहाँ करें। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट जो नीचे दिया गया है वहां पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करले फिर लॉगिन कर अनपन आवेदन सब्मिट कर दे।

विभागीय वेबसाइट पर जाने हेतु यहाँ देखें। 

नोट- लेटेस्ट नौकरी की जानकारी हेतु CGNAUKRI.COM  सर्च करें। 

अन्य विभिन्न जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन 


सहायक शिक्षक भर्ती।

उच्च वर्ग शिक्षक भर्ती

व्याख्याता भर्ती।

एसएससी भर्ती। 

स्वास्थ्य विभाग रायपुर में नौकरी। 

नौसेना में नौकरी।

Post a Comment

1 Comments

  1. Art's Subject Wala from nhi Dal Sakta kya?...... Only Bio...And Mats?

    ReplyDelete