राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में नौकरी हेतु आवेदन प्रारम्भ 2019 Apply Online NABARD Recruitment

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में नौकरी हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ Apply Online NABARD Recruitment 

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक,Nabard Recruitment 2019- नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) में नौकरी पाने का अवसर है। क्योंकि अभी में सहायक प्रबंधक (Assistant Manager )Grad A के पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उपरोक्त पदों में जाने के इच्छुक और योग्यताधारी व्यक्ति से विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। अतः उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति शीघ्र आवेदन कर ले। विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है पूर्ण अध्ययन करें।



महत्त्व पूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन की तिथि- 10/05/2019 से 26 /05/2019 तक।

ऑनलाइन एग्जाम - 15/16 जून 2019(Phase-1st)

निर्धारित आयु  सीमा-1 मई 2019 स्थिति में कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। 

शैक्षणिक  योग्यता-  मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण हो,pg डिग्री ,डिप्लोमा,पीएचडी। 


पद विवरण- 
पद का नाम- सहायक प्रबंधक ग्रेड ए 
कुल पद- 79 
सामान्य- 31 
अनुसूचित जाति- 11
अनुसूचित जनजाति-09
पिछड़ा वर्ग- 20
EWS- 07

वेतनमान- चयन पश्चात् सभी भत्ते मिलाकर प्रतिमाह 60000 रु. भुगतान किया जायेगा।

परीक्षा केंद्र- सभी राज्यों के प्रमुख शहर होंगे नीचे नोटिफिकेशन में पूर्ण विवरण दिया गया है। 

आवेदन ऐसे करें- आवेदक नाबार्ड के वेबसाइट www,nabard.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।     अथवा 

आप यहाँ से सीधे आवेदन  सकते है।


ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें।

चयन प्रक्रिया- उपरोक्त पदों में ऑनलाइन परीक्षा,लिखित परीक्षा,साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। एग्जाम से सम्बंधित  सभी  जानकारी  वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे नियमित रूप से www.nabard.org में जाकर अध्ययन करें।

टीप- आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया  विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन कर ले।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

नोट- लेटेस्ट नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें।

अन्य विभिन्न जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन 


सहायक शिक्षक भर्ती 

उच्च वर्ग शिक्षक भर्ती 

व्याख्याता भर्ती 

अन्य विभिन्न सरकारी नौकरी की जानकारी यहाँ देखें। 


Post a Comment

0 Comments