छ.ग.मा.शिक्षा मंडल ने जारी की पुनर्मूल्यांकन हेतु अग्रेषण संस्था की सूचि 2019 RV,RT,PC Agreshan Sanstha

छ.ग.मा.शिक्षा मंडल ने जारी की पुनर्मूल्यांकन हेतु अग्रेषण संस्था की सूचि 2019 RV,RT,PC Agreshan Sanstha

CGBSE 10th,12th result,RT,RV,PC Online Application 2019- जैसे आप सभी लोगो को पता है की अभी 10 मई 2019 को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी हुआ है। जिसमे पुरे राज्य में मुंगेली जिला से योगेंद्र वर्मा ने 12 वीं में 97. 40 प्रतिशत  तथा निशा पटेल रायगढ़ ने 10 वीं में 99. 33 प्रतिशत लाकर  प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कुल ,शिक्षक,पालक सभी का मान सम्मान बढ़ाया है। लेकिन कुछ परीक्षार्थी अपने मेहनत अनुसार परीक्षा परिणाम नहीं आने से परेशान है ओ पुनर्मूल्यांकन ,उत्तरपुस्तिका की कॉपी एवं अंकसूची की कॉपी हेतु आवेदन कर सकते है।



RT,RV,PC हेतु आवेदन ऐसे करें- (प्रथम माध्यम) 

1. मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in  पर जाकर RT,RV,PC को ओपन करना है। 
2. रोलनंबर एवं कैप्चा प्रविष्ट करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है। 
3. अब परीक्षार्थी को परीक्षा परिणाम दिखाई देगा। उसके बाद परीक्षार्थी को RT,RV,PC को क्लिक करना है। 
4. अब परीक्षार्थी को RT,RV,PC की आवेदन दिखाई देगा जिसे सही सही व पूर्ण भरकर सबमिट कर देना है। 
5. प्रिंट आउट निकालकर संभालकर रख ले। ( सम्पूर्ण विवरण नीचे नोटिफिकेशन CGBSE में दिया है )


ग्रेषण संस्था द्वारा आवेदन करें (द्वितीय माध्यम )

परीक्षार्थी यदि ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहता है तो वह मंडल की वेबसाइट या नीचे विभागीय नोटिफिकेशन दिया है उसमे से किसी भी अग्रेषण संस्था में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकता है। 

1. जिस अग्रेषण संस्था में आवेदन करना है उसकी पहचान कर ले संभवतः अपने निवास स्थान से नजदीक के अग्रेषण संस्था का चयन करें। 
2. अग्रेषण संस्था से संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर ले। 
3. आवेदन पत्र को स्पष्ट एवं साफ़-साफ़ भरकर अग्रेषण संस्था में जमा कर दे।  आगे की प्रक्रिया अग्रेषण संस्था कर लेगा। 4. अपना आवेदन जमा करने के बाद  पावती लेना न भूले। 

महत्त्वपूर्ण टीप- आवेदक आवेदन करने से पहले आवेदन करने की विस्तृत विधि एवं अग्रेषण संस्था की सूचि नीचे विभागीय नोटिफिकेशन ,CGBSEमें  दिया गया है उसको ओपन कर अध्ययन कर ले उसके बाद ही आवेदन करें। 


अन्य जानकारी- 



लेटेस्ट नौकरी की जानकारी हेतु CGNAUKRI.COM  सर्च करें। 


Post a Comment

0 Comments