कृषि विभाग मुंगेली में नौकरी हेतु करें आवेदन 2019 Agriculture Department Vacancy

कृषि विभाग मुंगेली में नौकरी हेतु करें आवेदन 2019 Agriculture Department Vacancy 


CG Agriculture Department Recruitment 2019 / कृषि विभाग भर्ती 2019 मुंगेली - नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओ  के पास कृषि विभाग मुंगेली में नौकरी पाने का मौका है। क्योंकि अभी हाल ही उपसंचालक कृषि मुंगेली जिला मुंगेली द्वारा Agriculture  job 2019 के अंतर्गत डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ,कंप्यूटर ऑपरेटर ,ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर,असिस्टेंट टेक्नोलोजी मैनेजर के पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर ऑफलाइन/डाक द्वारा आवेदन आमंत्रित किये है। उक्त विभाग में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा कर सकता है।



आवेदन का पता - कार्यालय प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा सह उप संचालक कृषि जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ पिन  नंबर - 495334

निर्धारित आयु सीमा- 1 जनवरी 2019 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। नियमानुसार आयु में छूट की प्राप्तता होगी।

निम्न पदों में होगी भर्ती -
           डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर
           कंप्यूटर ऑपरेटर
           ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर
          असिस्टेंट टेक्नोलोजी मैनेजर
कुल पद - 07 पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है। 
 (आरक्षणवार पद विवरण नीचे नोटिफिकेशन में देखें )


वेतनमान- उपरोक्त पदों में चयन होने पर पद अनुसार 12000 रु. से लेकर 36465 रु. प्रतिमाह दिया जायेगा।

ऑफलाइन/डाक द्वारा आवेदन की तिथि- 10 जून 2019 तक।

चयन प्रक्रिया- मेरिट सूचि के आधार पर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद में कौशल परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा।

आवेदन ऐसे करें- आवेदक जिस पद हेतु आवेदन करना चाहता हो उससे सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण को आवेदन प्रारूप में भरकर ,आवेदन प्रारूप नीचे नोटिफिकेशन में दिया।  दिनांक 10 जून 2019 तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करें। आवेदन का पता ऊपर दिया है।


शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु भिन्न भिन्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। विस्तार से नीचे नोटिफिकेशन में देखें।

टीप- 1 आवेदन करने से पहले विभागीय नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन कर ले।
         2. एक से अधिक पदों में आवेदन करने हेतु भिन्न भिन्न आवेदन करना होगा।
         3. पंजीकृत डाक से ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
         4.सभी जरुरी कागजात का स्वप्रमाणित कॉपी लगाना अनिवार्य है।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करे।

अन्य नौकरी यहाँ भी जल्द करें आवेदन 


सहायक शिक्षक भर्ती। 

उच्च वर्ग शिक्षक भर्ती 

SECL में 5500 पदों में भर्ती। 

LIC  में नौकरी हेतु आवेदन 

अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments