राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 300 पदों में करें आवेदन 2019 CG Health Department Vacancy

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 300 पदों में करें आवेदन 2019 CG Health Department Vacancy


 CG Health Department Recruitment 2019- सेर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ के 6 माह के कोर्स के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों में होगी भर्ती। उक्त कोर्स के माध्यम से उपरोक्त पदों में जाने के इच्छुक व्यक्ति छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के वेबसाइट में अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सम्पूर्ण विवरण ,वेतनमान दिशा निर्देश नीचे दिया गया है।



सेर्टिफिकेट कोर्स फॉर नर्सेस संभाग वार पद विवरण- 
      बिलासपुर - 60 पद
      रायपुर - 60 पद
      दुर्ग- 60 पद
      बस्तर - 60 पद
      सरगुजा - 60 पद
कुल पद - 300

ऑनलाइन आवेदन तिथि- 20 मई 2019 से।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 06 जून 2019 तक।

संभागवार लिखित परीक्षा- 18 जून 2019


चयनित उम्मीदवारों के लिए मानदेय एवं सुविधाएँ - 1.प्रशिक्षण अवधि के दौरान रहने एवं भोजन खर्च हेतु 10 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा।
2.इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की फीस फिल्ड में प्रैक्टिस एवं प्रशिक्षण हेतु अन्य खर्चा दिया जायेगा।
3.प्रशिक्षण पश्चात् मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर के पद में कार्य करने पर 16500 रु. प्रतिमाह दिया जायेगा।

अनिवार्य योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से नर्सिंग कोर्स बीएससी ,पोस्ट बेसिक जीएनएम में उत्तीर्ण हो।
निर्धारित आयु सीमा- 1 जनवरी 2019 की स्थिति में कम  18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। नियमानुसार आयु में छूट की प्राप्तता होगी।


ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदक विभागीय वेबसाइट www,cghealth.nic.in पर जाकर सम्पूर्ण जानकारी भरकर आवेदन सबमिट कर सकते है।

अथवा 

यहाँ से आसानी से आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें। 


निर्धारित आवेदन शुल्क-
         विकलांग/अनुसूचित जाति /जनजाति/महिला- 100 रु.
         अन्य पिछड़ा वर्ग- 200 रु.
          सामान्य वर्ग-300 रु.
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग,क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

टीप- आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन कर ले।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।

नोट- लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें। 

अन्य जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन 


सहायक शिक्षक भर्ती। 

उच्च वर्ग शिक्षक भर्ती। 

अन्य सरकारी नौकरी हेतु यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments