BRO में ड्राइवर,इलेक्ट्रिशियन,व्हीकल मैकेनिक एवं कूक के पदों में नौकरी हेतु करें आवेदन 2019 BRO Recruitment


BRO में ड्राइवर,इलेक्ट्रिशियन,व्हीकल मैकेनिक एवं कूक के पदों में नौकरी हेतु करें आवेदन 2019 BRO  Recruitment 


Border Roads Organisation BRO Recruitment 2019 - नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास बार्डर रोडस ऑर्गेनाइजेशन में नौकरी पाने का अवसर है। क्योंकि अभी विभाग द्वारा ड्राइवर,मैकेनिक व्हीकल,इलेक्ट्रिशियन एवं कूक के 778 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर दिया है उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकता है। 




निम्न पदों में होगी भर्ती - 

1. Driver Mechanical Transport (Ordinary Grade)
             वेतनमान- Pay Level - 2 : Rs. 19900-44400 (As per 7th Pay Commission) 
            निर्धारित  आयु- Age between 18 to 27 years. नियमानुसार आयु में छूट की प्राप्तता है। 
            योग्यता- i) Matriculation from a recognized Board or equivalent; and ii) Possessing a heavy Motor vehicle driving licence:

2.Electrician 
          वेतनमान- Pay Level - 2 : Rs. 19900-44400 (As per 7th Pay Commission) 
          निर्धारित आयु - Age between 18 to 27 years. 
         योग्यता- i) Matriculation from a recognized Board or equivalent; ii) Possessing certificate of Auto Electrician from Industrial Training Institute or equivalent and having one year experience as Electrician; 

3.Vehicle  Machanic 
          वेतनमान-Pay Level - 2 : Rs. 19900-44400 (As per 7th Pay Commission) 
          निर्धारित आयु-Age between 18 to 27 years
          योग्यता- i) Matriculation from a recognized Board or equivalent; ii) Possessing Certificate of Mechanic in Motor Vehicle / Diesel / Heat Engine.

4.Multi Skilled Worker (Cook) 
          वेतनमान- Pay Level - 1 : Rs. 18000-39900 (As per 7th Pay Commission)
          निर्धारित आयु- Age between 18 to 25 years.
          योग्यता-(i) Matriculation from a recognized Board or equivalent ; (ii) Should qualify in proficiency test in the trade to be conducted by Border Roads Organisation.

TOTAL पोस्ट -  778 


आवेदन की तिथि - 14 जुलाई 2019 तक।

आवेदन का पता -  GREF Centre, Dighi camp, Pune- 411 015

आवेदन ऐसे करें - आवेदक नोटिफिकेशन में दिए प्रारूप में सम्पूर्ण दस्तावेज को संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट ऊपर दिए पते में 14 जुलाई तक भेजें।

चयन प्रक्रिया - BRO के निर्णयानुसार लिखित,शारीरिकपरीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

शुल्कभुगतान- 
            सामन्य वर्ग-50 रु. ,पिछड़ा वर्ग-50 रु.अनुसूचित जाति,जनजाति,निःशक्त -निःशुल्क।
            GREF Centre, Pune 411015, in Public Fund Account No. 11182905409 of State Bank of India, Khadki Branch Pune Code No. 01629.

उपरोक्त दिए खाते के माध्यम से कर सकते है।  

टीप- आवेदन भेजने से पहले नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

टीप-लेटेस्ट नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें। 

अन्य जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन। 


सहायक शिक्षक की नौकरी। 

उच्च वर्ग शिक्षक की नौकरी। 

SECL में 5500 पदों में होगी भर्ती। 

अन्य सरकरी नौकरी हेतु यहाँ जाएँ। 

Post a Comment

0 Comments