ग्रामीण बैंक RRB ( Regional Rural Bank )में 8400 पदों में भर्ती प्रारम्भ 2019 Regional Rural Bank Recruitment

ग्रामीण  बैंक RRB ( Regional Rural Bank )में 8400 पदों में भर्ती प्रारम्भ 2019  Regional Rural Bank Recruitment 


Gramin Bank Job ,IBPS ,CRP,RRBs Regional Rural Bank Recruitment 2019 - नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास छत्तीसगढ़ राज्य सहित विभिन्न राज्यों के ग्रामीण बैंको में नौकरी पाने का अवसर है। क्योंकि RRBs  द्वारा 8400 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से [पहले आवेदन विभाग की वेबसाइट www.ibps.in पर या नीचे दिए लिंक से सीधे आवेदन कर सकते है।



निम्न पदों में होगी भर्ती - 
       Office Assistant (Multipurpose) -
       Assistant Manager Scale  I (Assistant Manager)-
       manager (Officer Scale- II)
       Senior Manager(Officer Scale- III)
कुलपद - 8400 (सभी राज्य ) आरक्षणवार ,राज्यवार पदविवरण देखने के लिए नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

जॉब लोकेशन - सभी राज्यों में।

महत्वपूर्ण तिथियां- 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 18 जून 2019 से।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 4 जुलाई 2019 तक।

नोट- प्रवेश पत्र डाउनलोड,तिथि,प्रारंभिक परीक्षा तिथि,मुख्य परीक्षा तिथि आदि की विस्तृत जानकारी नीचे नोटिफिकेशन में है उसका पूर्ण अधययन करें। 

निर्धारित शुल्क- 
        Rs. 100/- for SC/ST/PWBD candidates.
        Rs. 600/- for all others
उपरोक्त शुल्क का भुगतान नेटबैंकिंग क्रेडिट,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

निर्धारित आयु सीमा- 1 जून 2019 की स्थिति में 
      Senior Manager- Above 21 years - Below 40 years
      Manager- Above 21 years - Below 32 years i

      Assistant Manager- Above 18 years - Below 30 years
      Office Assistant (Multipurpose) - Between 18 years and 28 years

नियमतः आयु में छूट की प्राप्तता होगी। 

शैक्षणिक योग्यता - बैचलर डिग्री या MBA,CA ,लॉ  आदि पद अनुसार निर्धारित है। कृपया नीचे दिए गए नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करें।

परीक्षा केंद्र- छत्तीसगढ़ - भिलाई,रायपुर,बिलासपुर,मध्यप्रदेश- भोपाल,सागर,सतना,इंदौर,ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन  सहित सभी राज्यों के प्रमुख शहर निर्धारित है।

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें- आवेदक निर्धारित तिथि से विभाग की वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

अथवा 

आप यहाँ से सीधे आसानी से आवेदन कर सकते है।


ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें। (18 जून को ओपन होगा )

चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा एवं पद अनुसार साक्षात्कार भी होगा।

टीप - 1.ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन कर नियम शर्तो सहित विभिन्न जानकारी को पढ़ ले।
          2.ऑनलाइन आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी हेतु समय समय पर विभाग की वेबसाइट - www.ibps.in पर जाकर अध्ययन करते रहें।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

नोट - लेटेस्ट नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com  सर्च करें। 

अन्य लेटेस्ट जॉब यहाँ भी जल्द करें आवेदन। 


सहायक शिक्षक की भर्ती। 

शिक्षक की भर्ती। 

व्याख्याता की भर्ती। 

अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments