छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती मॉडल आंसर जारी यहाँ से करें सीधे डाउनलोड CG Vyapam Assistant Programar Online Application

 CG Vyapam Assistant Programar Model Answer  Download ,Vyapam bharti 2019 


 CG Vyapam Assistant Programar Model Answer ,Admit Card Download ,CG Vyapam Assistant Programar Online Application 2019 - विभिन्न विभागों में सहायक प्रोग्रामर भर्ती मॉडल आंसर जारी कृपया नीचे दिए लिंक से देखें- मॉडल आंसर।

मॉडल आंसर नीचे देखें- 


यहाँ से करें सीधे मॉडल आंसर डाउनलोड। 

20000 से अधिक पदों में सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी यहाँ देखें। 

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग,संचनालय नगर तथा ग्राम निवेश छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग में सहायक प्रोग्रामर के पदों में नौकरी पाने का मौका है। इस हेतु विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। योग्यताधारी इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। cg vyapam vacancy 2019 detail



निम् पदों में होगी भर्ती - 
       सहायक प्रोग्रामर (छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग )
       सहायक प्रोग्रामर(संचनालय नगर तथा ग्राम निवेश विभाग )
       सहायक प्रोग्रामर(छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग )

महत्वपूर्ण तिथियां- 

परीक्षा तिथि- 3 सितम्बर 2019

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 25 जुलाई 2019 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 11 अगस्त 2019 तक।


परीक्षा समय- 9 से 12 बजे तक।

परीक्षा केंद्र- रायपुर एवं दुर्ग।

चयन प्रक्रिया- संयुक्त लिखित परीक्षा के माध्यम से।

 नोट- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन का अवश्य अध्ययन करें।

सहायक प्रोग्रामर नोटिफिकेशन सामान्य प्रशासन विभाग यहाँ देखें ।

सहायक प्रोग्रामर नोटिफिकेशन नगर तथा  ग्राम निवेश विभाग। 

सहायक प्रोग्रामर नोटिफिकेशन छ.ग.व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग। 

ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें- आवेदक व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर अथवा नीचे दिए लिंक से आसानी से कर सकते है।


ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें। 

परीक्षा शुल्क-
        सामान्य वर्ग - 350
       पिछड़ा वर्ग - 250
       अनुसूचित जाति,जनजाति- 200

वेतनमान- सातवां वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 प्रतिमाह।

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक (विस्तृत अध्ययन नोटिफिकेशन में देखें )

निर्धारित आयु सीमा- 1 जनवरी 2019 की स्थिति में कम से कम 21 एवं अधिकतम 40 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु CGNAUKRI.COM सर्च करें। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें - 


नायब तहसीलदार के पदों में बम्पर भर्ती। 

नवोदय विद्यालय में सरकारी नौकरी। 

वन विभाग में नौकरी। 

विद्युत् विभाग में नौकरी। 

Post a Comment

0 Comments