एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजनांदगांव में व्याख्याता एवं शिक्षक के पदों में भर्ती प्रारम्भ 2019 Eklavya Aadarsh Aavasiy Vidyalay Rajnandgaon Recruitment

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजनांदगांव में व्याख्याता एवं शिक्षक के पदों में भर्ती प्रारम्भ 2019 Eklavya Aadarsh Aavasiy Vidyalay Rajnandgaon Recruitment 


Eklavya Aadarsh Aavasiy Vidyalay Rajnandgaon Recruitment एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती 2019-नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास Eklavya Aadarsh Aavasiy Vidyalay Rajnandgaon Bharti 2019 में आवेदन कर नौकरी प्राप्त करने का मौका है।eklavya school bharti विभाग द्वारा व्याख्याता पीजीटी एवं शिक्षक टीजीटी के पदों में अंतिम तिथि से पहले डाक के द्वारा आवेदन कर सकते है। eklavya adarsh awasiy vidyalay cg vacancy 2019



निम्न विषयों में होगी भर्ती-
व्याख्याता
     वाणिज्य
     संस्कृत
शिक्षक 
    अंग्रेजी
    गणित
    विज्ञान

आवेदन का पता - कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगाव कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगाव।

आवेदन ऐसे करें-आवेदक नीचे नोटिफिकेशन में दिए आवेदन प्रारूप को भरकर सम्पूर्ण दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी के साथ पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करे। तथा स्वयं का पता लिखा हुवा एक लिफाफा आवेदन का साथ संलग्न करें।

निर्धारित आयु सीमा- 21 से 35 वर्ष शिक्षक हेतु तथा 23 से 35 वर्ष व्याख्याता हेतु।  (नियमतः छूट की प्राप्तता होगी। )

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 14 अगस्त 2019 तक।


शैक्षणिक योग्यता- शिक्षक पद हेतु मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक एवं बीएड तथा व्याख्याता  पद हेतु 55 प्रतिशत के साथ स्नातकोत्तर एवं बीएड।

मानदेय - व्याख्याता हेतु प्रति कालखण्ड 200 रु.एवं शिक्षक हेतु 150 रु. प्रति कालखण्ड

चयन प्रक्रिया- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट निर्धारित कर चयन किया जायेगा।

टीप- आवेदक आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन कर ले।

विभागीय नोटिफिकेशन का अध्ययन करें। 

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें।

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें। 


नवोदय विद्यालय में विभिन्न पदों में भर्ती। 

वन विभाग में नौकरी। 

नायाब तहसीलदार के पदों में भर्ती। 

विद्युत् विभाग में भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments