कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डाटा मैनेजर,अकाउंट मैनेजर,एएनएम,नर्सिंग ऑफिसर सहित अनेको पदों में सीधी भर्ती 2019 CMHO Bilaspur Bharti

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डाटा मैनेजर,अकाउंट मैनेजर,एएनएम,नर्सिंग ऑफिसर सहित अनेको पदों में सीधी भर्ती 2019 CMHO Bilaspur Recruitment Notification Detail 


Swasthy Vibhag Bilaspur Bharti 2019- CG Health Department Latest Govt.Job Vacancy 2019 के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवा एवं युवतियों के लिए स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर में डाटा मैनेजर,अकाउंट मैनेजर,एएनएम,नर्सिंग अधिकारी,लेबोरेटरी टेक्नीशियन,डाटा हैंडलर,लॉजिस्टिक असिस्टेंट  एवं क्लास -IV के विभिन्न पदों में नौकरी हेतु आवेदन कर सकते है। उपरोक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है।



अन्य जॉब-
1. 12वीं,स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु पुलिस विभाग में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर। 

2.108 संजीवनी एक्सप्रेस में नौकरी का सुनहरा मौका। 

निम्न पदों में होगी भर्ती-
        डाटा मैनेजर
       अकाउंट मैनेजर
       एएनएम
       नर्सिंग अधिकारी
       लेबोरेटरी टेक्नीशियन
       डाटा हैंडलर
       लॉजिस्टिक असिस्टेंट
        क्लास -IV
आरक्षणवार पद विवरण नीचे नोटिफिकेशन में देखें। 

डाक द्वारा आवेदन का पता-  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीपत रोड सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़।

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 27 सितम्बर 2019 से।


आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर 2019 तक।

निर्धारित आयु सीमा- 1 जनवरी 2019 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष से अधिक हो।

निर्धारित आवेदन शुल्क- 
       निःशक्त,अनुसूचित जाति,जनजाति,महिला- 100 रु. 25000 रु. से अधिक वेतनमान पद हेतु- 200 रु.
       पिछड़ा वर्ग - 200 रु. 25000 रु. से अधिक वेतनमान पद हेतु- 300 रु.
       सामान्य वर्ग हेतु-  300 रु. 25000 रु. से अधिक वेतनमान पद हेतु- 400 रु.
       उपरोक्त शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राप्ट से किया जायेगा।

निम्न नाम से डिमांड ड्राप्ट बनवाये- NUHM DISTRICT HOSPITAL BILASPUR

चयन प्रक्रिया- शैक्षणिक योग्यता,कौशल परीक्षा के आधार पर मेरिट निर्धारण कर किया जायेगा।

शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों हेतु अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है कृपया नीचे नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।

परीक्षा केंद्र- संभवतः जिला मुख्यालय बिलासपुर रहेगा। वेबसाइट पर बाद में अपलोड की जाएगी।

विभागीय वेबसाइट- www.bilaspur.gov.in 

टीप- डाक द्वारा आवेदन भेजने से पहले कृपया नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन का अवश्य अध्ययन करें।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु /www.cgnaukri.com सर्च करें। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें। 


ग्राम रोजगार सहायक के विभिन्न पदों में भर्ती। 

आईटीआई कोनी में विभिन्न पदों में भर्तियां। 

विद्युत् विभाग 111 पदों में भर्ती विवरण देखें। 

वन विभाग सचिव के पदों में भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments