इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर टेक्नीकल असिस्टेंट के पदों में भर्ती 2019 IGAU Recruitment 2019 Indira Gandhi Krishi Vishvavidyalay Raipur Bharti

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर टेक्नीकल असिस्टेंट के पदों में भर्ती 2019 IGAU Recruitment 2019 



Indira Gandhi Krishi Vishvavidyalay Raipur Bharti 2019 - इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के अंतर्गत टेक्नीकल असिस्टेंट के पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी किया है। CG Krishi Vibhag Bharti 2019 उपरोक्त पदों में जाने के योग्यताधारी इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि से पहले डाक द्वारा विभाग को आवेदन कर सकता है। CG Latest Government Job 2019 आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति अंत तक अवश्य इस जानकारी को पढ़े।



डाक द्वारा आवेदन का पता- प्रमुख अन्वेषक अखिल भारतीय समन्वित चना अनुसन्धान परियोजना अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग कृषि महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़।

पद विवरण-
       पद का नाम- टेक्नीकल असिस्टेंट T-3
       आरक्षणवार पद संख्या नीचे नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदन की अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर 2019 तक।

निर्धारित वेतनमान- 15638 रु.प्रतिमाह

निर्धारित आयु सीमा- 15 अक्टूबर 2019 की स्थिति में 18 से 35 वर्ष हो। निर्धारित आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

निर्धारित आवेदन शुल्क- 
       अन्य पिछङा वर्ग,सामान्य वर्ग-300 रु।
       अनुसूचित जाति,जनजाति-200 रु।
उपरोक्त शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राप्ट के माध्यम से किया जायेगा। 
निम्न नाम से बनवाएं- विभागाध्यक्ष अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग कृषि महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़। 

शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि,उद्यानिकी,अभियांत्रिकी किसी एक  विषय में स्नातक उत्तीर्ण।


चयन प्रक्रिया- मेरिट के आधार पर होगा।

विभागीय वेबसाइट- www.igau.edu.in

आवेदन ऐसे करें- निर्धारित आवेदन प्रारूप में भरकर समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजें। 

टीप- आवेदन करने से पहले नीचे दिया गया गया विभागीय नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु cgnaukri.com सर्च करें।

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें। 


छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् विभाग 111 पदों में भर्ती। 

सचिव के पदों में भर्ती हेतु विवरण यहाँ देखें। 

108 संजीवनी एक्सप्रेस हजारों पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ मंत्रालय भर्ती विवरण देखें। 

Post a Comment

0 Comments