डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) रायपुर में स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन,फार्मासिस्ट ग्रेड 02,वार्ड बॉय एवं वाहन चालाक सहित विभिन्न पदों में भर्ती प्रारम्भ CG Swasthy Vibhag Mekahara Raipur Job Notification 2019-20



डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) रायपुर में स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन,फार्मासिस्ट ग्रेड 02,वार्ड बॉय एवं वाहन चालाक सहित विभिन्न पदों में भर्ती प्रारम्भ देखिए आवेदन करने की सम्पूर्ण नियम शर्ते यहाँ CG Swasthy Vibhag Mekahara Raipur Job Notification 2019-20

CG Raipur Swasthy Vibhag Naukri 2019 -20- नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए स्वास्थ्य विभाग डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय मेकाहारा रायपुर में नौकरी के अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग ने स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन,फार्मासिस्ट ग्रेड 02,वार्ड बॉय एवं वाहन चालाक सहित अनेको पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया है।


DR Bhimrao Ambedkar Memorial Hospital Raipur उपरोक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन के साथ -साथ सम्पूर्ण विवरण को अवश्य पढ़ें। साथ ही इस पोस्ट में आप अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी भी पाएंगे अतः आप लोग इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें। नौकरी की तलाश करने वाले बेरोजगार युवा इस वेबसाइट www.cgnaukri.com के माध्यम से आप प्रतिदिन नए - नए नौकरी की जानकारी प्राप्त कर सकते है। अतः अपने मोबाइल के मदद से नियमित रूप से उपरोक्त वेबसाइट को सर्च कर सकते है।

यदि आप दसवीं,बारहवीं उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए vacancy/नौकरी की जानकारी को अवश्य ओपन कर देखे और लेटेस्ट नौकरी पाने के बेहतरीन अवसर पाएं।


छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी देखें विवरण यहाँ।

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा बम्पर भर्ती।

10 वीं उत्तीर्ण हेतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हजारों पदों में बम्पर भर्ती।

स्वास्थ्य विभाग मेकाहारा रायपुर भर्ती विवरण देखें -
निम्न पदों में होगी भर्ती -
       स्टाफ नर्स
       लैब टेक्नीशियन
       फार्मासिस्ट ग्रेड 02
       वार्ड बॉय
       वाहन चालाक
      ओटी टेक्नीशियन
       इजीसी टेक्नीशियन
      ओटी सुपरवाइज़र
       रेडिओग्राफर
       कुलपद- 168
आरक्षणवार पद विवरण नीचे नोटिफिकेशन में देखें।

आवेदन ऐसे करें- आवेदक निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर सम्पूर्ण दस्तावेज के स्वप्रमाणित कॉपी एवं मूलप्रति के साथ पद अनुसार निर्धारित साक्षात्कार तिथि को समय 12 से 3 बजे तक उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार तिथि नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन में पदवार देखें। 

नोट- मेरिट एवं अनुभव के आधार पर उपरोक्त पदों में चयन होगा।

निर्धारित आवेदन शुल्क - उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिए वर्ग वार निम्नानुसार शुल्क डिमांड ड्राप्ट के माध्यम से भुगतान करना होगा -
       सामान्य वर्ग,एवं पिछड़ा वर्ग- 300 रु.
       अनु.जाति,जनजाति- 100 रु.
Demand Drapt - संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के नाम से बनवाना होगा। 


निर्धारित आयु सीमा- 01 जनवरी 2019 की स्थिति में 18 से 35 वर्ष हो। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

निर्धारित वेतनमान - सभी पदों हेतु भिन्न - भिन्न वेतनमान निर्धारित है कृपया नीचे विभागीय नोटिफिकेशन नीचे देखें।

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों हेतु अलग - अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है कृपया नीचे नोटिफिकेशन देखें।

टीप- उपरोक्त पदों में आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिया गया विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 


नोट- सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल में www.cgnaukri.com सर्च करें। 

लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें - 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती विवरण देखें। 

एग्रीकल्चर फील्ड आफिसर के पदों में भर्ती विवरण देखें। 

Post a Comment

0 Comments