मछली पालन विभाग छ.ग. सरकारी पदों में सीधी भर्ती 2019 -20 Fisheries Department CG Recruitment


 मछली पालन विभाग छ.ग. सरकारी पदों में सीधी भर्ती 2019 -20 Fisheries Department CG Recruitment 

Fisheries Department CG Government Job Latest Vacancy Recruitment Notification  2019 -20 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं के पास संचालनालय मछली पालन विभाग छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी Sarkari Naukri /Government Job 2019 -20 प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही Directorate Of Fisheries Department Chhattisgarh मछली पालन विभाग छत्तीसगढ़ ने मतस्य निरीक्षक Fisheries Inspector Recruitment 2019 जारी कर योग्यताधारी बेरोजगार नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। उपरोक्त विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर डाक द्वारा आवेदन कर सकता है।



सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए हम अपने रोजगार वेबसाइट www.cgnaukri.com के माध्यम से नए - नए लेटेस्ट सरकारी एवं प्राइवेट जॉब की जानकारी उपलब्ध कराते है। अतः आप लोग अपने मोबाइल के माध्यम से इस वेबसाइट पर जाकर प्रतिदिन नए-नए वेकेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए विभिन्न विभागों के सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य ओपन कर देखें और योग्यतानुसार सरकारी नौकरी हेतु आवेदन कर नौकरी के बेहतरीन अवसर पाएं। 


12 वीं पास उत्तीर्ण अभ्यर्थी मंत्रालय में नौकरी हेतु करें आवेदन एवं देखें विवरण यहाँ। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग में निकली बम्पर भर्ती देखें विवरण यहाँ। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में निकली बम्पर भर्ती देखें विवरण यहाँ। 

आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती विवरण यहाँ देखें। 

Fisheries Department CG Government Job Recruitment Detail 

इस रोजगार समाचार से सम्बंधित अन्य सभी जानकारी नीचे विस्तार से दिया है उसे क्रमशः अवश्य अध्ययन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 
       पद का नाम- मतस्य निरीक्षक
       कुलपद- 30 
आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

विभाग का नाम- संचालनालय मछली पालन छत्तीसगढ़।

पद की श्रेणी /भर्ती - सीधी भर्ती

निर्धारित वेतनमान- उपरोक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को 28700 -62000 रु. होगी प्रतिमाह। तथा साथ ही दिए जाने वाले सभी भत्ते।

निर्धारित आयु सीमा- आवेदक की निर्धारित आयु सीमा 18 से 40 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

निर्धारित आवेदन शुल्क- निःशुल्क सभी वर्ग हेतु।

महत्वपूर्ण तिथियां -

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 26 नवम्बर 2019 से।


डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2019 तक।

शैक्षणिक योग्यता- मतस्य निरीक्षक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से मतस्य विज्ञान में स्नातक,विज्ञान में स्नातक एवं मतस्य विज्ञान में डिप्लोमा की शैक्षणिक अर्हता होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन का विस्तार से अध्ययन करें।

आवेदन ऐसे करें - आवेदन करने के लिए आवेदकों को निर्देशानुसार आवेदन प्रारूप में आवेदन भरकर संचालनालय इंद्रावती भवन चतुर्थ ताल बी ब्लॉक नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ में पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक प्राप्त होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया - उपरोक्त पदों में चयन हेतु विभागीय लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सम्पूर्ण जानकारी हेतु नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन के साथ -साथ विभागीय वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in पर जाकर देख सकते है।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ /नीचे देखें- 


कृपया नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें -




टीप- सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु अपने मोबाइल पर www.cgnaukri.com सर्च करें और पाएं लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी। 


Post a Comment

0 Comments