कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान संस्थान राजिम गरियाबंद में सीधी भर्ती 2020 Agriculture College Recruitment


कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान संस्थान राजिम गरियाबंद में सीधी भर्ती 2020 Agriculture College Recruitment 

Agriculture College  Rajim  Gariyaband Bharti 2020- कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान संस्थान राजिम गरियाबंद में सीधी भर्ती हेतु विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। उक्त विभाग में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन का विस्तृत अध्ययन करने के बाद ही आवेदन करें। इस नौकरी से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता,निर्धारित आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी को अच्छे से अवश्य पढ़ें।



 बेरोजगार युवाओं के लिए हम अपने रोजगार वेबसाइट- www.cgnaukri.com के माध्यम से लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराते है। अतः आप लोग उक्त वेबसाइट का प्रतिदिन अपने मोबाइल के गूगल में जाकर  अवश्य देखें।

यदि आप कृषि विभाग राजिम गरियाबंद  के अतिरिक्त अन्य विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य देखें। 


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग भर्ती विज्ञापन देखें। 

रायपुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती विवरण देखें। 

12 वीं पास हेतु 8000 पदों में भर्ती विवरण देखें। 

कृषि महाविद्यालय राजिम गरियाबंद भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें Agriculture College  Rajim Gariyaband Notification 2020- 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि-14 जनवरी 2020 से।

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जनवरी 2020 तक।

डाक का पता- dean college of agriculture and research station fingeshvar rajim gariyaband pin - 493992 chhattisgarh

आवेदन ऐसे करें- आवेदक निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन भरकर समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर अंतिम तिथि से पहले पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजें।

निर्धारित वेतनमान- 25000 रु. प्रतिमाह।

निर्धारित आयु सीमा- उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी।

पद का नाम- गेस्ट टीचर  (आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। )


शैक्षणिक योग्यता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होनी चाहिए।

निर्धारित आवेदन शुल्क- आवेदकों को किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।

चयन प्रक्रिया - साक्षात्कार के माध्यम से।

साक्षात्कार तिथि- 13 फरवरी 2020 .प्रातः 11 बजे से।

साक्षात्कार स्थल- office of  the dean college of agriculture krishak nagar raipur chhattisgarh

नोट - आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को देखें।

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी हेतु नीचे देखें- 

छत्तीसगढ़ शराब दुकान भर्ती। 

छत्तीसगढ़ नायब तहसीलदार के पदों में भर्ती। 

Post a Comment

0 Comments