पंचायत चुनाव से पहले जाँच ले अपने घर परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूचि में Chhattisgarh Voter List 2020


पंचायत चुनाव से पहले जाँच ले अपने घर परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूचि में Chhattisgarh Voter List 2020 Matdata suchi me naam dekhen - 

CG Matdata Suchi 2020- इस पोस्ट में हम आप सभी को अपने पुरे परिवार ,गांव के सभी सदस्यों के मतदाता सूचि में नाम देखने के बहुत ही सरल तरीका बताएँगे जिसके माध्यम से आप लोग अपने मोबाइल में बहुत आसानी से मतदाता सूचि को डाउनलोड कर सकते है। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2020 की तिथि की घोषणा छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा चूका है। पंचायत चुनाव 2020 तीन चरणों में होगी प्रथम चरण 28 जनवरी,द्वितीय चरण 31 जनवरी एवं तृतीय चरण 3 फरवरी 2020 को संपन्न होगा।



उक्त चुनाव तिथि से पहले आप अपने परिवार के सभी सदस्यों जो मतदाता सूचि में नाम जोड़ने हेतु आवेदन दिए हो अथवा पहले से उक्त सूचि में शामिल हो ऐसे सभी सदस्यों के नाम आप नीचे दिए तरीके के अनुसार आसानी से देख सकते है। 

आप इस प्रकार,यहाँ से मतदाता सूचि अपने गांव का डाउनलोड कर सकते है- 

स्टेप 1- अपने गांव का मतदाता सूचि डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने स्माट फ़ोन के ब्राउसर (क्रोम ब्राउसर ) में जाये और गूगल पे सर्च करें  matdata suchi या सर्च करें- https://ceochhattisgarh.nic.in/ उक्त वेबसाइट को सर्च करने पर आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर नीचे दिए इमेज अनुसार एक नया पेज ओपन होगा।




स्टेप 02- ऊपर दिए चित्र में तीर के निशान वाले पॉइंटअनुसार - मतदाता सूचि-(NIC) Chhattisgarh को ओपन करना होगा। ओपन करने पर आपके सामने मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जो निम्नानुसार होगा -



स्टेप 03- आपके मोबाइल में जैसे ही ऊपर दिए चित्र अनुसार पेज ओपन होगा आपको सम्बंधित जिला को सलेक्ट करे उसके बाद विधान सभा को चयन करे को सेलेक्ट कर भरना होगा। जिला एवं विधान सभा को भरने के बाद नीचे दिए हरे पट्टी मतदान केंद्र की सूचि देखें को क्लीक करना होगा।


स्टेप 04 - मतदान केंद्र की सूचि देखें वाली हरी पट्टी को ओपन करने पर आपके मोबाइल पर कैप्चा कोड एवं सम्बंधित विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रो की सूचि ग्राम वार प्रदर्शित होगी। अपने गांव के सूचि देखें को क्लीक करने से पहले आपको पहले ऊपर दिए कैप्चा कोड को सावधानी पूर्वक सही -सही भरना होगा। कैप्चा कोड भरने के बाद अपने गांव की सूचि देखें को सलेक्ट कर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।



 कैप्चा कोड डालते समय सावधानी बरते सही कैप्चा कोड डालने पर ही मतदाता सूचि ओपन/डाउनलोड होगा। 

राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल - यह भारत द्वारा संचालित मतदाता पोर्टल है जिसकी मदद से किसी भी राज्य के व्यक्ति मतदाता सूचि में अपना नाम देख सकता है। यह पोर्टल मतदाताओं के सुविधा हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा बनाया गया है।

किसी भी राज्य की मतदाता सूचि डाउनलोड करने के लिए यहाँ ओपन करें। 

यदि आप बेरोजगार है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य देखें- 

5000 आरक्षकों की भर्ती विवरण देखें। 

छत्तीसगढ़ शराब दुकान भर्ती विवरण देखें। 

12 वीं पास हेतु 8200 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती देखें। 

Post a Comment

0 Comments