निम्न शर्तों के साथ शादी हेतु मिलेगी अनुमति,कलेक्टर का आदेश जारी Permission Will Be Given For Marriage With The Following Conditions
मुंगेली - कोरोना के चलते अभी प्रदेश सहित देश में लॉक डाउन चल रहा है ,जिस कारण से सामूहिक गतिविधियों सहित अनेकों कार्यों पर प्रतिबन्ध है। लेकिन फिर भी प्रशासन से कुछ कार्यों को अनुमति लेकर नियम शर्तों के साथ संपन्न कराया जा सकता है। वर्तमान में शादी के शुभ मुहर्त को देखकर कार्यालय कलेक्टर मुंगेली द्वारा विवाह आयोजन पर अनुमति प्रदान करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये है। कलेक्टर द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन कर अनुमति मिलने पर शादी कराई जा सकती है। शादी के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश को नीचे डाउनलोड करें-
आदेश-
प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान 3 मई तक देश में लॉक डाउन Corona Latest News 2020
Corona Latest News 2020- प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश को सम्बोधित कर रहे है और कोरोना महामारी पर चर्चा करते हुए 3 मई तक देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन को घोषणा किये है। 20 अप्रैल के बाद कुछ जरुरी सेवाओं पर नियम शर्तो के अधीन कुछ क्षेत्रों में छूट दिए जाने के संकेत भी दिए है। प्रधानमंत्री ने देश के लोगो को अब और भी ज्यादा सतर्क होने की अपील किये है। अतः आप लोग और सतर्क हो जाइये और कोरोना को हराने में देश ,समुदाय ,परिवार की मदद कीजिये।
Corona Alert News 2020 - देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज सामने आ रहे है। देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 27758 पहुँच गया है। जिसमे से 5909 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है वही 883 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। पुरे विश्व की बात करें तो मरीजों की संख्या 2940993 पहुँच गया है। जिसमे से 203822 लोगों की मृत्यु और842082 लोग स्वस्थ हो चुके है। विश्व में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है जहाँ मरीजों की संख्या 960896 पहुँच गया है। उनमे से 54265 लोगो की मृत्यु और 118162 लोग स्वस्थ्य हुए है।
रायपुर- प्रदेश में अभी एक्टिव केश 5 है। रायपुर एम्स के कोरोना वार्ड में मरीजों का इलाज करते हुए नर्सिंग कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। प्रदेश में किसी भी स्वास्थ्य कर्मी का कोरोना पॉजिटिव होने का पहला मामला है। उक्त नर्सिंग कर्मी कोरोना वार्ड में 10 दिन ड्यूटी करने के बाद क्वारंटाइन कर लिया गया था। इस तरह प्रदेश में कुल मामलो की संख्या 37 हो गयी है जिसमे से 32 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए है। वही अब 5 लोगो की इलाज जारी है। प्रदेश में किसी भी मरीज की कोरोना से जान नहीं गयी है।
बचाव- कोरोना वाइरस से बचाव का सिर्फ एक ही रास्ता है अपने आप को घर पर रखना, घर से बाहर नहीं निकलना और अपने शरीर की अच्छे से साफ-सफाई करना,भीड़ भाड़ में बिलकुल भी न जाये। सरकार के नियमों का इमानदारी से पालन कर ही आप लोग अपने परिवार सहित देश को बचा सकते है।
फ़ोन लगाइये या व्हाट्सएप्प कीजिये दवाई पहुंचेगी सीधे आपके घर जिलावार दवाई दुकानों की सूचि यहाँ देखें।
छत्तीसगढ़- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु शासन प्रशासन हर संभव कोशिश कर रही है। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगो को घर बैठे दवाई मिल सके इस हेतु शासन ने पुरे छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों हेतु दवाई दुकान की सूचि और उनके मोबाइल नंबर एवं वाट्सएप्प नंबर जारी किया है। उक्त नम्बरो पर संपर्क कर घर बैठे आप दवाई माँगा सकते है। जिलावार दवाई दुकान की सूचि एवं संपर्क नंबर नीचे देखें-
जिलावार दवाई दुकान की सूचि यहाँ देखें।
शराब के शौकीनों को दो दिन और करना पड़ेगा इंतजार, लेकिन विरोध के बावजूद क्या खुल पायेगी शराब दुकान ? All Domestic,Foreign Wine Shops Will Remain Closed Till 7th April
छत्तीसगढ़ - प्रदेश में 8 अप्रैल से देशी,विदेशी शराब एक बार फिर खुलने जा रही है लेकिन विपक्ष के साथ- साथ कुछ सत्ता पक्ष के नेता भी विरोध में आ गए है। शराब दुकान खोलने हेतु एक समिति गठित की गयी है। समिति के सिफारिस के आधार पर 8 अप्रैल से शराब दुकान खुलने वाली है। विपक्ष के नेता अभी तक शांत पड़ी थी लेकिन जैसे ही शराब का मुद्दा आया वैसे ही मैदान में आ गए और सड़क की लड़ाई से लेकर कोर्ट जाने तैयार हो गए। अब 8 अप्रैल को ही पता लग पायेगी की शराब दुकान खुलेगी या नहीं।
नोवल कोरोना वायरस (Covid -19) के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन आबकारी विभाग ने आज महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राज्य में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी शराब दुकान को 7 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लेते हुए जिले के सभी कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए है। पूर्व में शराब दुकान को 23 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। वर्तमान में देश विदेश सहित राज्य में कोरोना वायरस के फैलाव को ध्यान में रखते हुए पुनः शराब दुकान को बंद करने की तिथि में आज वृद्धि करते हुए 7 अप्रैल 2020 तक कर दिया गया है। लेकिन अब फिर से 8 अप्रैल को खोलने की तैयारी कर रही है।
आदेश नीचे डाउनलोड करें /देखें -
आदेश-
कोरोना वाइरस से सम्बंधित अन्य न्यूज़ नीचे देखे-
कोरोना से सम्बंधित अन्य जानकारी -
पेट्रोल पम्प में निगरानी एवं कोरोना के संदेही मरीजों की जानकारी एकत्रित करने लगी शिक्षकों की ड्यूटी आदेश जारी Corona Latest News 2020
Corona Latest News 2020 - पेट्रोल पम्प में निगरानी एवं कोरोना संदेही मरीजों की जानकारी एकत्रित करने हेतु शिक्षा विभाग से मदद लिया जा रहा है उक्त कार्यों हेतु बहुत से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा नोवेल कोरोना वायरस Kovid-19 को ग्लोबल हेल्थ एमर्जेन्सी घोषित की है। शासन के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार होम आइसोलेशन/होम क्वारंटाइन चिन्हाकित घरों की भ्रमण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी एकत्रित करने तथा पेट्रोल पम्प में निगरानी हेतु नीचे दिए लिस्ट अनुसार शिक्षकों, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं की ड्यूटी लगायी गयी है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील से लागु हो गया है।
ड्यूटी आदेश नीचे डाउनलोड करें-
विभाग द्वारा जारी ड्यूटी आदेश यहाँ डाउनलोड करें।
पेट्रोल पम्प ड्यूटी आदेश-
कोरोना संकट पर सरकार का राहत पैकेज का बड़ा ऐलान जानिए मजदूरों,गरीबों,पेंशनरों को क्या-क्या मिलेगा Corona Latest News 2020
Corona Latest News 2020 - कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार के द्वारा आम आदमियों,मजदूरों,
गरीबों,पेंशनरों ,महिलाओं,बुजुर्गों,स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित विभिन्न वर्गों के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर दिए है। देश में अभी कोरोना संकट के चलते आम नागरिकों को किसी भी प्रकार से जींवन चर्या में परेशानी न हो इस लिए केंद्र सरकार ने अनेकों निर्णय लिए है जिसे आप क्रम से नीचे देख सकते है।
उज्ज्वला योजना वाली महिलाओं को 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर।
स्वयं सहायता समूहों को 10 लाख के बदले 20 लाख रूपये।
दिहाड़ी मजदूरों गरीबों के लिए 1. 70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान।
स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 50 लाख का बीमा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगो को अन्न मिलेगा।
गरीबों को अगले तीन महीनो तक 5 किलो गेहू या चावल मुफ्त।
गरीबों को एक किलो दाल प्रति परिवार 3 महीनो तक।
अभी मिल रहे मुफ्त अनाज के अलावा 5 किलो गेहूं और एक किलो दाल
8. 70 करोड़ किसानो के खाते में अप्रैल के पहले सप्ताह में 2000 रु. जमा।
मनरेगा मजदूरों को 182 रु.के बदले 202 रु.
बुजुर्ग,विधवा,दिब्यांगों को 1000 रु. अतिरिक्त पेंशन तक।
जनधन खाता वाली महिलाओं को 500 रु. तीन माह तक
एक दिन में मिले 5 नए कोरोना मरीज जानिए छत्तीसगढ़ में कुल कितने कोरोना पॉजिटिव Corona Latest News 2020
मुंगेली - कोरोना के चलते अभी प्रदेश सहित देश में लॉक डाउन चल रहा है ,जिस कारण से सामूहिक गतिविधियों सहित अनेकों कार्यों पर प्रतिबन्ध है। लेकिन फिर भी प्रशासन से कुछ कार्यों को अनुमति लेकर नियम शर्तों के साथ संपन्न कराया जा सकता है। वर्तमान में शादी के शुभ मुहर्त को देखकर कार्यालय कलेक्टर मुंगेली द्वारा विवाह आयोजन पर अनुमति प्रदान करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये है। कलेक्टर द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन कर अनुमति मिलने पर शादी कराई जा सकती है। शादी के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश को नीचे डाउनलोड करें-
आदेश-
प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान 3 मई तक देश में लॉक डाउन Corona Latest News 2020
Corona Alert News 2020 - देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज सामने आ रहे है। देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 27758 पहुँच गया है। जिसमे से 5909 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है वही 883 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। पुरे विश्व की बात करें तो मरीजों की संख्या 2940993 पहुँच गया है। जिसमे से 203822 लोगों की मृत्यु और842082 लोग स्वस्थ हो चुके है। विश्व में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है जहाँ मरीजों की संख्या 960896 पहुँच गया है। उनमे से 54265 लोगो की मृत्यु और 118162 लोग स्वस्थ्य हुए है।
रायपुर- प्रदेश में अभी एक्टिव केश 5 है। रायपुर एम्स के कोरोना वार्ड में मरीजों का इलाज करते हुए नर्सिंग कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। प्रदेश में किसी भी स्वास्थ्य कर्मी का कोरोना पॉजिटिव होने का पहला मामला है। उक्त नर्सिंग कर्मी कोरोना वार्ड में 10 दिन ड्यूटी करने के बाद क्वारंटाइन कर लिया गया था। इस तरह प्रदेश में कुल मामलो की संख्या 37 हो गयी है जिसमे से 32 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए है। वही अब 5 लोगो की इलाज जारी है। प्रदेश में किसी भी मरीज की कोरोना से जान नहीं गयी है।
फ़ोन लगाइये या व्हाट्सएप्प कीजिये दवाई पहुंचेगी सीधे आपके घर जिलावार दवाई दुकानों की सूचि यहाँ देखें।
छत्तीसगढ़- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु शासन प्रशासन हर संभव कोशिश कर रही है। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगो को घर बैठे दवाई मिल सके इस हेतु शासन ने पुरे छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों हेतु दवाई दुकान की सूचि और उनके मोबाइल नंबर एवं वाट्सएप्प नंबर जारी किया है। उक्त नम्बरो पर संपर्क कर घर बैठे आप दवाई माँगा सकते है। जिलावार दवाई दुकान की सूचि एवं संपर्क नंबर नीचे देखें-
जिलावार दवाई दुकान की सूचि यहाँ देखें।
शराब के शौकीनों को दो दिन और करना पड़ेगा इंतजार, लेकिन विरोध के बावजूद क्या खुल पायेगी शराब दुकान ? All Domestic,Foreign Wine Shops Will Remain Closed Till 7th April
छत्तीसगढ़ - प्रदेश में 8 अप्रैल से देशी,विदेशी शराब एक बार फिर खुलने जा रही है लेकिन विपक्ष के साथ- साथ कुछ सत्ता पक्ष के नेता भी विरोध में आ गए है। शराब दुकान खोलने हेतु एक समिति गठित की गयी है। समिति के सिफारिस के आधार पर 8 अप्रैल से शराब दुकान खुलने वाली है। विपक्ष के नेता अभी तक शांत पड़ी थी लेकिन जैसे ही शराब का मुद्दा आया वैसे ही मैदान में आ गए और सड़क की लड़ाई से लेकर कोर्ट जाने तैयार हो गए। अब 8 अप्रैल को ही पता लग पायेगी की शराब दुकान खुलेगी या नहीं।
नोवल कोरोना वायरस (Covid -19) के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन आबकारी विभाग ने आज महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राज्य में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी शराब दुकान को 7 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लेते हुए जिले के सभी कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए है। पूर्व में शराब दुकान को 23 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। वर्तमान में देश विदेश सहित राज्य में कोरोना वायरस के फैलाव को ध्यान में रखते हुए पुनः शराब दुकान को बंद करने की तिथि में आज वृद्धि करते हुए 7 अप्रैल 2020 तक कर दिया गया है। लेकिन अब फिर से 8 अप्रैल को खोलने की तैयारी कर रही है।
आदेश नीचे डाउनलोड करें /देखें -
कोरोना वाइरस से सम्बंधित अन्य न्यूज़ नीचे देखे-
कोरोना से सम्बंधित अन्य जानकारी -
पेट्रोल पम्प में निगरानी एवं कोरोना के संदेही मरीजों की जानकारी एकत्रित करने लगी शिक्षकों की ड्यूटी आदेश जारी Corona Latest News 2020
Corona Latest News 2020 - पेट्रोल पम्प में निगरानी एवं कोरोना संदेही मरीजों की जानकारी एकत्रित करने हेतु शिक्षा विभाग से मदद लिया जा रहा है उक्त कार्यों हेतु बहुत से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा नोवेल कोरोना वायरस Kovid-19 को ग्लोबल हेल्थ एमर्जेन्सी घोषित की है। शासन के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार होम आइसोलेशन/होम क्वारंटाइन चिन्हाकित घरों की भ्रमण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी एकत्रित करने तथा पेट्रोल पम्प में निगरानी हेतु नीचे दिए लिस्ट अनुसार शिक्षकों, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं की ड्यूटी लगायी गयी है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील से लागु हो गया है।
ड्यूटी आदेश नीचे डाउनलोड करें-
विभाग द्वारा जारी ड्यूटी आदेश यहाँ डाउनलोड करें।
पेट्रोल पम्प ड्यूटी आदेश-
कोरोना संकट पर सरकार का राहत पैकेज का बड़ा ऐलान जानिए मजदूरों,गरीबों,पेंशनरों को क्या-क्या मिलेगा Corona Latest News 2020
Corona Latest News 2020 - कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार के द्वारा आम आदमियों,मजदूरों,
गरीबों,पेंशनरों ,महिलाओं,बुजुर्गों,स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित विभिन्न वर्गों के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर दिए है। देश में अभी कोरोना संकट के चलते आम नागरिकों को किसी भी प्रकार से जींवन चर्या में परेशानी न हो इस लिए केंद्र सरकार ने अनेकों निर्णय लिए है जिसे आप क्रम से नीचे देख सकते है।
स्वयं सहायता समूहों को 10 लाख के बदले 20 लाख रूपये।
दिहाड़ी मजदूरों गरीबों के लिए 1. 70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान।
स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 50 लाख का बीमा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगो को अन्न मिलेगा।
गरीबों को अगले तीन महीनो तक 5 किलो गेहू या चावल मुफ्त।
गरीबों को एक किलो दाल प्रति परिवार 3 महीनो तक।
अभी मिल रहे मुफ्त अनाज के अलावा 5 किलो गेहूं और एक किलो दाल
8. 70 करोड़ किसानो के खाते में अप्रैल के पहले सप्ताह में 2000 रु. जमा।
मनरेगा मजदूरों को 182 रु.के बदले 202 रु.
बुजुर्ग,विधवा,दिब्यांगों को 1000 रु. अतिरिक्त पेंशन तक।
जनधन खाता वाली महिलाओं को 500 रु. तीन माह तक
एक दिन में मिले 5 नए कोरोना मरीज जानिए छत्तीसगढ़ में कुल कितने कोरोना पॉजिटिव Corona Latest News 2020
छत्तीसगढ़- कोरोना से संक्रमित 05 मरीज की आज (बुधवार) और पुष्टि हुई है।अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 06 मामले सामने आ चुके है। पूर्व में रायपुर में एक मरीज ही अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। लेकिन आज राजनांदगाव,बिलासपुर,भिलाई एवं पुनः रायपुर में पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव सख्स विदेश दौरा से आया था। स्वास्थ्य विभाग उन्हें आइसोलेट कर इलाज प्रारम्भ कर दिए है। इस तरह से कुल छत्तीसगढ़ में कुल 06 मामले सामने आ चुके है।
कोरोना वाइरस से सम्बंधित अन्य न्यूज़ नीचे देख सकते है।
बिग ब्रेकिंग- आज रात 12 बजे से सम्पूर्ण देश में 21 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन प्रधान मंत्री ने किया ऐलान India Lockdow21
Days
Korona Breaking - कोरोना वाइरस के विकराल रूप को देखते हुवे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 12 बजे से पुरे देश में 21 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। तथा लोगो से अपील कर रहे है की अपने परिवार,देश की बेहतर भविष्य के लिए लॉक डाउन का पूरी ईमानदारी से पालन करे।
अन्य देशो में हालत बेकाबू- माननीय प्रधान मंत्री ने अन्य देशों की हालात को भी विस्तार से बताये एवं लोगो को घरों में रहने हेतु अपील किये। अन्य देशो में हेल्थ विभाग बहुत मजबूत होने के बावजूद घुटने टेकने पर मजबूर हो रहे है ,अतः आप लोग 21 दिन तक घर पर ही रहे सम्पूर्ण लॉक डाउन का अच्छे से पालन करें।
जिले की सीमा के अंदर बाहर जाने पर प्रतिबन्ध कलेक्टर ने जारी किया आदेश CG LOCK-DOWN
KORONA VIRUS CG LOCK-DOWN- मुंगेली कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुवे जिले की सीमा के अंदर बाहर जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिए है। नोवेल कोरोना वायरस Kovid -19 एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। सरकार प्रतिदिन लोगो से अपील कर रहा है की घर पर ही रहे लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी साफ दिखाई पड़ रही है। अतः कई राज्यों में कर्फ्यू लगाने की नौबत आ गयी है। देश में प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमण व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है वर्तमान में संख्या 500 को पार कर गयी है। संभावित खतरे को देखते हुवे मुंगेली कलेक्टर ने जिले की सीमा को सील करने निर्देशित कर दिया है।
आदेश -
लॉक डाउन में खुलने वाले दुकानों की सूचि कलेक्टर ने की जारी CG LOCK-DOWN
छत्तीसगढ़ मुंगेली -कोरोना वाइरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन की घोषणा की है। लॉक डाउन में कुछ जरुरी दुकानों को छोङकर अन्य सभी दुकाने बंद होती है तथा सभी लोगो को अपने घर पर रहना होता है। विशेष जरूरत पड़ने पर घर के एक सदस्य बाहर जा सकता है। लॉक डाउन केदौरान खुलने वाले दुकानों की सूचि जिला कलेक्टर मुंगेली ने जारी किया है जिसे आप यहाँ देख सकते है -
आदेश -
कोरोना वायरस - बस परिवहन सेवा,दफ्तर,ऑफिस बंद करने निर्देश जारी KORONA VIRUS- Bus,Office Closed
छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एक सप्ताह के लिए राज्य में चलनी वाली बस सेवा को स्थगित कर दिया गया है। इस हेतु परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने समस्त क्षेत्रीय अधिकारी को आदेश जारी कर सूचित कर दिया है। बस सेवा दिनांक 22 मार्च से लेकर 29 मार्च 2020 तक बंद रहेगी। आदेश नीचे डाउनलोड करें-
आदेश-
छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगम रायपुर,बिलासपुर एवं दुर्ग से 75 km के दायरे में आने वाले सभी नगरीय निकाय कार्यालय,क्षेत्रीय कार्यालय एक सप्ताह तक बंद रहेगी। इस हेतु विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। नगरीय निकाय क्षेत्रों की सूचि नीचे देखें।
आदेश -
1 Comments
Sir Mera swal ye hai ki yese pariwar jo apne gharo se duur rhkar apna jivan yapan kar rhe hai
ReplyDeleteJinke pass uss chhetra se sambandhit koi dasta wej nhi hai( rasan card )aadi .
Jo har roj kam krte hai or Sam ko pyese Milne par apne pariwar ka bharn posdd krte hai . Mere saawl ye hai ki jo suvidhhaye di ja rhi hai Kya ye yese pariwaro ko milengi . Agar ye suvidhha unko milti hai to ve apne gharo me rh lenge . Kintu yadi yesa nhi huaa to yese bhut se pariwar hai jo ghar par rhenge par bhukh se mar jayege...
Mujhe aasa hai is par apna sujhaao jrur denge
Dhhanyvad..