कोरोना से निपटने 279 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी Bilaspur Railway And Lakhnau Health Department Recruitment 2020



कोरोना से निपटने 279 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी Bilaspur Railway Health Department Recruitment 2020 जानिए विस्तार से यहाँ 



Bilaspur,Lakhnau  Railway Staff 279  post Job - भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उनसे निपटने के लिए हर संभव तैयारी कर रही है। रेलवे अस्पतालों में डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ की कमी की पूर्ति हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने 145 पदों एवं उत्तर रेलवे लखनऊ ने 134 पदों  में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के मध्य फिजिकल डिस्टेंडिंग का विशेष ध्यान रखा जायेगा। रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी नीचे दिए विवरण को अच्छे से पढ़कर,समझकर ही आवेदन करे। नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए हम अपने रोजगार वेबसाइट www.cgnaukri.com पर लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराते है। अतः आप लोग प्रतिदिन उक्त वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

यदि आप 10 वीं,12 वीं उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य ओपन करें- 


छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग 208 पदों में बम्पर भर्ती। 

थल सेना बम्पर भर्ती विवरण देखें। 

ग्राम रोजगार सहायक के पदों में बम्पर भर्ती। 

कोरोना से निपटने 279  पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन Bilaspur Railway Health Department Recruitment And Lakhnau Railway भर्ती की विस्तृत जानकारी विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - 
       सीएमपीएस एवं जीडीएमओएस - 21
       स्पेशलिस्ट - 21
       पैरा मेडिकल स्टाफ - 10
      डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ 134 (लखनऊ )
       कुलपद-279 

नोट- अधिकारीयों ने बताया की उक्त पदों से भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञापन विभागीय वेबसाइट -  https://secr.indianrailways.gov.in/  पर जाकर अध्ययन कर सकते है।

समाचार पत्र विज्ञापन नीचे देखें- 




छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग 208 पदों में भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल CSPGCL Recruitment 2020 विवरण यहाँ देखें। 


 CSPGCL Recruitment 2020- छत्तीसगढ़ स्टेट पवार जनरेशन कंपनी मर्यादित द्वारा अप्रेंटिस के 208 पदों में भर्ती हेतु विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर योग्यताधारी युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। योग्यताधारी अभ्यर्थी ग्रेजुवेट अप्रेंटिस,डिप्लोमा अप्रेंटिस एवं आईटीआई अप्रेंटिस में अपने योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से अवश्य पढ़ें।

बेरोजगार युवाओं को सरकारी/प्राइवेट नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु हम अपने रोजगार वेबसाइट www.cgnaukri.com पर प्रतिदिन नए-नए सरकारी नौकरी की जानकारी अपलोड करते है। अतः आप  उक्त वेबसाइट को  प्रतिदिन अवश्य सर्च करें। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य देखें- 


पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ भर्ती विवरण देखें। 

छत्तीसगढ़ संचनालय भर्ती विवरण देखें। 

ग्राम रोजगार सहायक भर्ती विवरण देखें। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग 208 पदों में अप्रेंटिस भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें- 

निम्न विभागों में होगी भर्ती - 
        ग्रेजुवेट अप्रेंटिस - 43
        डिप्लोमा अप्रेंटिस - 60
        आईटीआई अप्रेंटिस- 105
        कुलपद- 208
ब्रांचवार विवरण नीचे विभागीय नोटफिकेशन में देखें। 

चयन प्रक्रिया- आवेदकों के अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंक एवं साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा। तथा शासन के नियमानुसार आरक्षण का पालन किया जायेगा।

ऑनलाइन पंजीयन की प्रारंभिक तिथि- 16 मार्च 2020 से।

 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - प्रकाशन तिथि से अगले 30 दिन तक।

आवेदन ऐसे करें- अभ्यर्थियों को National Apprenticeship Training Scheme (NATS) www.mhrdnats.gov.in पर अपना सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराएं और 16 अंकों का पंजीयन नंबर सुरक्षित कर ले। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी के साथ निर्धारित पते पर अवश्य जमा हो जाना चाहिए। संलग्न दस्तावेज की सूचि नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें तथा आवेदन प्रारूप भी डाउनलोड/प्राप्त करें।


डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता - मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) पी.जी.टी.आई.  छत्तीसगढ़ स्टेट पवार जनरेशन कंपनी लिमिटेड कोरबा पूर्व,जिला कोरबा छत्तीसगढ़। 496677

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता- आवेदकों के पास आईटीआई,डिप्लोमा,टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग आदि पद अनुसार अर्हताधारी होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।

वेतनमान प्रतिमाह - 8000 से 9000 रु. प्रतिमाह।

आयु गणना- 01 अप्रैल 2020 की स्थिति में किया जायेगा।

महत्वपूर्ण टीप- अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन पढ़ें।


विद्युत विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

1 Comments