लॉक डाउन के बीच 40000 पदों में नयी भर्ती करेगी टाटा कंपनी Tata Consultancy Services 40000 Jobs


लॉक डाउन के बीच 40000 पदों में नयी भर्ती करेगी टाटा कंपनी Tata Consultancy Services 40000 Jobs देखिये सम्पूर्ण विवरण यहाँ 
Tata Consultancy Services 40000 Jobs 2020 - लॉक डाउन के दौरान जहाँ पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी छा रही है वही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस  बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लाया है। वह इस वर्ष 40000 नए पदों में भर्ती करने का ऐलान किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह 40000 लोगो को ऑफर्स लेटर भी जारी कर चूका है। जहाँ एक ओर अन्य कंपनी अपने कर्मचारियों की  नौकरी बचाने में लगे है। वही देश के प्रतिष्ठित कंपनी टाटा  कंसल्टेंसी सर्विसेस  40 हजार नए नौकरी हेतु ऑफर लेटर जारी कर दिया है। टाटा कंपनी में वर्तमान में लगभग 4.5 लाख कर्मचारी काम कर रहे है। और उनकी नौकरी भी सही सलामत है।

टाटा कंपनी सर्विसेस TCS प्रबंध निदेशक और सीईओ राजेश गोपीनाथ टेली कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा की कंपनी में किसी भी प्रकार की छटनी नहीं होगी। कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख लक्कड़ ने कहा की इस वर्ष किसी भी कर्मचारी की सैलरी नहीं बढ़ाया जा सकेगी।

कुछ लेटेस्ट सरकारी नौकरी यहाँ- 


वनरक्षक के 291 पदों में बम्पर भर्ती प्रारम्भ। 

कोरोना से निपटने 279 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी Bilaspur Railway Health Department Recruitment 2020 जानिए विस्तार से यहाँ 



Bilaspur,Lakhnau  Railway Staff 279  post Job - भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उनसे निपटने के लिए हर संभव तैयारी कर रही है। रेलवे अस्पतालों में डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ की कमी की पूर्ति हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने 145 पदों एवं उत्तर रेलवे लखनऊ ने 134 पदों  में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के मध्य फिजिकल डिस्टेंडिंग का विशेष ध्यान रखा जायेगा। रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी नीचे दिए विवरण को अच्छे से पढ़कर,समझकर ही आवेदन करे। नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए हम अपने रोजगार वेबसाइट www.cgnaukri.com पर लेटेस्ट सरकारी नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराते है। अतः आप लोग प्रतिदिन उक्त वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

यदि आप 10 वीं,12 वीं उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए सरकारी नौकरी की जानकारी को अवश्य ओपन करें- 


छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग 208 पदों में बम्पर भर्ती। 

थल सेना बम्पर भर्ती विवरण देखें। 

ग्राम रोजगार सहायक के पदों में बम्पर भर्ती। 

कोरोना से निपटने 279  पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन Bilaspur Railway Health Department Recruitment And Lakhnau Railway भर्ती की विस्तृत जानकारी विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - 
       सीएमपीएस एवं जीडीएमओएस - 21
       स्पेशलिस्ट - 21
       पैरा मेडिकल स्टाफ - 10
      डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ 134 (लखनऊ )
       कुलपद-279 

नोट- अधिकारीयों ने बताया की उक्त पदों से भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञापन विभागीय वेबसाइट -  https://secr.indianrailways.gov.in/  पर जाकर अध्ययन कर सकते है।

समाचार पत्र विज्ञापन नीचे देखें- 



Post a Comment

0 Comments