छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स के 459 पदों में भर्ती ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2020 तक CG Staff Nurse Recruitment 2020



छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स के 459 पदों में भर्ती ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2020 तक CG Staff Nurse Recruitment 2020



इसे भी देखें- छत्तीसगढ़ स्कूल 16 जून के बजाय 01 अगस्त को खुलेगी। 

 CG Staff Nurse Bharti 2020-  दोस्तों आप लोगो को पता है अभी कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के रूप में चिन्हांकित किया गया है। छत्तीसगढ़ में कोविड -19 कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु चिन्हांकित विभिन्न अस्पतालों में नौकरी हेतु स्टाफ नर्स के 459 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। यदि आप स्टाफ नर्स के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है और आपके पास निर्धारित शैक्षणिक अर्हता है तो आप ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से उक्त पदों हेतु आवेदन कर सकते है।

टीप- CG jobs 2020  अन्य लेटेस्ट जॉब नीचे देखें- 


बिलासपुर secl भर्ती विवरण। 

वनरक्षक बम्पर भर्ती। 



दोस्तों हम अपने रोजगार वेबसाइट www.cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए-नए सरकारी,प्राइवेट एवं संविदा नौकरी की जानकारी उपलब्ध कराते है। अतः आप लोग उक्त वेबसाइट को प्रतिदिन अवश्य सर्च करें। और  योग्यतानुसार नौकरी हेतु आवेदन कर सकते है। नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में स्टाफ नर्स के अतिरिक्त अन्य विभिन्न सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी भी दिया गया है।


CG Staff Nurse Bharti 2020 के अंतर्गत भर्ती किये जा रहे स्टाफ नर्स के 459 पद को एकम EKAM फॉउंडेशन द्वारा भरा जा रहा है ,जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे आप देख सकते है। उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी,ऑनलाइन आवेदन की तिथि,निर्धारित वेतनमान,निर्धारित आयु सीमा,निर्धारित शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अवश्य अध्ययन करें।

स्टाफ नर्स भर्ती विवरण- 
       पद का नाम- स्टाफ नर्स
       कुलपद - 459


निर्धारित मासिक वेतनमान- चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 16500 रु. प्रतिमाह दिया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन ईमेल द्वारा भेजने की प्रारंभिक तिथि- 06 मई 2020 से।

ऑनलाइन आवेदन ईमेल द्वारा भेजने की अंतिम तिथि- 14 मई 2020 तक।

आवेदन भेजने का ईमेल पता - hrekamrecruitment@gmail.com पर भेजना होगा।

आवेदक की निर्धारित आयु सीमा- आवेदन करने की अंतिम तिथि को आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन हेतु नियम एवं शर्ते-



  1. भर्ती पूर्णतः अस्थायी है। 
  2. आवेदन करने से पूर्व निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जाँच अवश्य कर ले। समस्त शैक्षणिक अर्हता अनिवार्य है। 
  3. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार अधिकतम आयु 30 वर्ष। 
  4. आवेदन ईमेल के माध्यम से भेजने की अंतिम तिथि 14 मई 2020 है। 
  5. निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त एवं त्रुटिपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 
  6. सीधे कार्यालय,स्पीड पोस्ट,कुरियर जैसे आवेदन के अन्य तरीके मान्य नहीं होंगे। 
  7. केवल शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवार का इंटरब्यू लिया जायेगा। 
  8. इंटरव्यू का आयोजन zoom / skypee call के माध्यम से किया जायेगा। 
  9. किसी भी प्रश्न एवं स्पष्टीकरण हेतु उम्मीदवार संपर्क करें - 0771-4910056 
  10. फ़ोन करने का समय- सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक।
विभागीय समाचार विज्ञापन- 




निर्धारित शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से बीएससी नर्सिंग / जीएनएम तथा नर्सिंग काउन्सिल में जीवित पंजीयन।

महत्वपूर्ण टीप- आवेदक आवेदन करने से पहले भली भांति सम्पूर्ण जानकारी को पढ़ ले किसी भी शंका समाधान हेतु दिए गए नंबर 0771-4910056 पर संपर्क करें।

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे देखें - 


नियमित चपरासी भर्ती विवरण देखें। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग बम्पर भर्ती। 



Post a Comment

1 Comments