छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती 2020 CGPSC Bharti 2020

 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक के पदों में सीधी भर्ती 2020 CG Lok Sewa Ayog Sidhi Bharti 2020 

CGPSC Bharti 2020 - छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं से सहायक संचालक के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। यदि आप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर CGPSC Bharti 2020 के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए सभी विवरण को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थी इस पोस्ट को अंत तक अवश्य देखें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभागों में भरे जा रहे सरकारी नौकरी की भी जानकारी पाएंगे। 

अन्य सरकारी नौकरियां - 

पुलिस सिपाही भर्ती 6000  पद। 

जेल प्रहरी भर्ती 282 पदों में। 

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक MPW पुरुष भर्ती सरकारी नौकरी। 

CGPSC भर्ती 2020 के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन को नीचे अच्छे से पढ़े जिसमे शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान , निर्धारित आयु सीमा सहित अन्य सभी जानकारी को विस्तार से दिया गया है। 

पद विवरण - 

       पद का नाम - सहायक संचालक जनसम्पर्क 

       श्रेणी - राजपत्रित द्वितीय श्रेणी 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित वेतनमान - वेतनमेट्रिक्स लेवल - 12 वेतनबेंड - 15600 - 39100 + ग्रेड वेतन 5400 तथा शासन द्वारा दिए जाने वाले नियमानुसार समस्त भत्ते। 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 28 अगस्त 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -  26 सितम्बर 2020 तक। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे - उक्त पदों में आवेदन करने वाले योग्यताधारी अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट - http://www.psc.cg.gov.in/ पर जाकर दिए गए निर्देशों को पालन करते हुए ऑनलाइन करना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। 

निर्धारित आवेदन शुल्क भुगतान - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 400 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 400 रु.

       पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) - 300 रु.

       अनु. जाति - 300 रु.

       अनु. जनजाति - 300 

       निःशक्त - रु.300 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड अदि के माध्यम से किया जा सकता है। 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन आवश्यकता अनुसार लिखित परीक्षा , साक्षात्कार आदि के माध्यम से किया जायेगा। 

महत्वपूर्ण टीप - परीक्षा योजना , सिलेबस सहित सम्पूर्ण जानकारी की विस्तृत वर्णन हेतु कृपया नीचे विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 

नोट- विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

अन्य सरकारी नौकरी - 

Post a Comment

0 Comments