569 पदों में स्टाफ परिचारिका ( स्टाफ नर्स ) के रेगुलर पदों में सीधी भर्ती CG Health Department Staff Nurse Regular Bharti

 सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर 569 रेगुलर पदों में स्टाफ परिचारिका ( स्टाफ नर्स ) सीधी भर्ती प्रारम्भ CG Sarkari Naukri Staff Nurse Recruitment 2020 


CG Government Job Bharti 2020 - संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के अंतर्गत 569 रेगुलर पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास उक्त विभाग में नौकरी हेतु आवेदन कर सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। 

यदि आप स्टाफ परिचारिका / स्टाफ नर्स के पदों में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन में जाकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - निर्धारित शैक्षणिक अर्हता, पद विवरण , वेतनमान , भर्ती प्रक्रिया,  निर्धारित आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे  पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें। 

स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अन्य सरकारी नौकरियां नीचे देखें - 

भिलाई स्टील प्लांट बम्पर भर्ती। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बम्पर भर्ती। 

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सरकारी नौकरी भर्ती। 

एएनएम सरकारी नौकरी भर्ती। 

बेरोजगार युवाओं के लिए हम प्रतिदिन अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com पर रोज नए नए सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी अपलोड करते है कृपया उक्त वेबसाइट में जाकर अवश्य देखें। 

CG Government Job Bharti 2020 / संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ स्टाफ परिचारिका, स्टाफ नर्स के रेगुलर भर्ती विवरण नीचे विस्तार से देखें - 

पद का नाम - स्टाफ परिचारिका / स्टाफ नर्स 

पद विवरण / संख्या - 

अनारक्षित - 194 

पिछड़ा वर्ग - 81 

अनु. जाति - 55 

अनु. जनजाती - 239 

कुलपद - 569 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु में छूट सम्बंधित जानकारी हेतु कृपया नोटिफिकेशन में विस्तार से पढ़ें। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को प्रतिमाह वेतनबेंड - 5200 - 20000 ग्रेड वेतन 2800 वेतन लेबल 7 के अनुसार प्रतिमाह दिए जाने वाले भत्तों के साथ भुगतान किया जायेगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 17 अगस्त 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अगस्त 2020 तक। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - योग्यताधारी अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते है उन्हें विभागीय वेबसाइट - http://cghealth.nic.in/health/HD_Reg-Rec_App/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। कृपया अंतिम तिथि तक अवश्य आवेदन करें। 

चयन प्रक्रिया - निर्धारित शैक्षणिक अर्हता पर मेरिट के आधार पर होगा। विस्तार से नोटिफिकेशन में पढ़ें। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - आवेदकों को नीचे दिए राशि को वर्ग वार भुगतान करना होगा - 

       सामान्य - निःशुल्क 

       पिछड़ा वर्ग - निःशुल्क 

       अनु.जाति , अनु. जनजाति - निःशुल्क 

आवेदकों को किसी भी प्रकार की शुल्क भुगतान नहीं करना है। 

शैक्षणिक अर्हता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्था से बीएससी नर्सिंग या पीबीबीएससी या जनरल नर्सिंग उत्तीर्ण होने चाहिए। विस्तार से नोटिफिकेशन में पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी को कृपया नीचे नोटिफिकेशन में देखें। 

स्टाफ परिचारिका , स्टाफ नर्स भर्ती विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

अन्य सरकारी नौकरियां - 

Post a Comment

0 Comments