8 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु बिलासपुर सिम्स में विभिन्न पदों में भर्ती 8th, 12th Pass Bilaspur Cims Recruitment

बिलासपुर सिम्स में निकली 8 वीं, 12 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु विभिन्न पदों में नौकरी नीचे दिए विभागीय विज्ञापन को पढ़कर तत्काल करें आवेदन Bilaspur Cims Recruitment 2020 

Bilaspur Cims Recruitment 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे 8 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए बिलासपुर सिम्स में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही विभाग ने स्वीपर, लैब अटेंडेंट, लैब टेक्नीशियन, जूनियर साइंटिस्ट एवं सीनियर साइंटिस्ट के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। 
यदि आप 8 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण है है और उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन से शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, निर्धारित तिथि, आवेदन शुल्क, वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन करने के बाद अवश्य आवेदन करें। 

यदि आप अन्य विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो नीचे दिए वेकेंसी को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें - 





Bilaspur Cims Recruitment 2020 बिलासपुर सिम्स भर्ती विस्तार से सभी जानकारी को नीचे देखें - 

पद का नाम - 
        स्वीपर
        लैब अटेंडेंट
        लैब टेक्नीशियन
        जूनियर साइंटिस्ट 
        सीनियर साइंटिस्ट 
        कुलपद - 49 
आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

निर्धारित वेतन - सभी पदों में भिन्न - भिन्न  वेतनमान निर्धारित है जैसे - 
        स्वीपर - 11360 रु. 
        लैब अटेंडेंट - 11360 रु.
        लैब टेक्नीशियन - 20900 रु.
        जूनियर साइंटिस्ट - 50000 रु.
        सीनियर साइंटिस्ट - 65000 रु. 

महत्वपूर्ण निर्धारित तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन भेजने के प्रारंभिक तिथि - 05 अगस्त 2020 से 

डाक द्वारा आवेदन भेजने की अंतिम तिथि - 13 अगस्त 2020 तक। 

डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता - कार्यालय अधिष्ठाता सिम्स चिकित्सा महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़। 

आवेदन ऐसे करें - आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन भरकर समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करें। 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता प्रावीण्य सूचि के आधार पर होगा। जूनियर एवं सीनियर साइंटिस्ट के पदों  शैक्षणिक योग्यता एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा। अंक विभाजन की विस्तृत जानकारी कृपया नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित शैक्षणिक अर्हता - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से पद अनुसार 8 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। जूनियर एवं सीनियर साइंटिस्ट के पदों हेतु निर्धारित अर्हता MBBS मेडिकल डिग्री होनी चाहिए। 

नोट - अन्य सभी जानकारी को विस्तार से पढ़ने के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें। 


 अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी नीचे देखें - 


Post a Comment

1 Comments

  1. 2021me agar koi swasthya vibhag me koi post aaye yo batana

    ReplyDelete