पोस्ट मेन , मेल गार्ड सहित विभिन्न पदों में डाक विभाग में निकली बम्पर वेकेंसी Postman , Mailguard Post Office Recruitment 2020

डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर , पोस्ट मेन , मेल गार्ड सहित विभिन्न पदों में में बम्पर भर्ती Postman , Mailguard Post Office Recruitment 2020 


Postman , Mailguard Bharti 2020 - यदि आप बेरोजगार है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत मेल गार्ड, पोस्ट मेन , मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों में नौकरी हेतु आवेदन कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी  नीचे दिए गए विवरण और नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

मेल गार्ड 

 पोस्ट मेन 

मल्टी टास्किंग स्टाफ

कुलपद - 1371 

वेतनमान - 18000 से 69000 रु. तक। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 05 अक्टूबर 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 03 नवम्बर 2020 तक। 

नोट - अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें - 

मेलगार्ड, पोस्टमेन मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

अन्य सम्बंधित जॉब की जानकारी 👇👇

भारतीय डाक विभाग में 10 वीं पास अभ्यर्थियों हेतु 5222 पदों में बम्पर भर्ती देखें सर्किल वार पद विवरण  Gramin Daak Sewak BPM, ABPM, GDS Bharti 2020 

GDS Recruitment 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को एक बार फिर सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर मिला है। यदि आप भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक , ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया राज्य वार पद विवरण को देखकर आवश्यक अर्हता रखने पर आवेदन कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। 

नौकरी हेतु हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया आवेदन करने से पहले सम्बंधित राज्य के विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से अवश्य पढ़ें। सम्बंधित राज्य, सर्किल के अंतर्गत आवेदन करने की आवश्यक अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

बेरोजगार युवाओं को हम अपने रोजगार वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती, पद विवरण की जानकारी उपलब्ध कराते है यदि आप 8 वीं , 10 वीं उत्तीर्ण है तो कृपया उक्त वेबसाइट - cgnaukri.com पर आकर पदों की लेटेस्ट जानकारी को अवश्य देखें और योग्यता अनुसार नौकरी हेतु अवश्य आवेदन करें। 

यदि आप डाक विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए पद विवरण को अवश्य देखें - 

8 वीं पास हेतु कोलफील्ड SECL में बम्पर भर्ती। 

ग्राम रोजगार सहायक के पदों में बम्पर भर्ती। 

बीएसएफ के पदों में बम्पर भर्ती विवरण देखें। 

Gramin Daak Sewak GDS Bharti 2020 / भारतीय डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक के पदों में भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद विवरण - 

पद का नाम - 

        ब्रांच पोस्ट मास्टर 

        असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर 

        ग्रामीण डाक सेवक 

        कुलपद - 5222 

सर्कल वार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 सितम्बर 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।  आयु में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए कृपया नीचे विभागीय नोटिफिकेशन को विस्तार से पढ़ें। 

निर्धारित शैक्षणिक अर्हता - उक्त सभी पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 01 सितम्बर 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 सितम्बर 2020 तक 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले पंजीयन करना होगा। उसके बाद दिए गए सभी निर्देशों का सही - सही एवं क्रमशः पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

नोट - ऑनलाइन आवेदन करने हेतु यहाँ ओपन करें। 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन कक्षा 10 वीं में प्राप्त अंको के मेरिट के आधार पर होगा। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान किया जायेगा। 

        ब्रांच पोस्ट मास्टर - 14500 रु. प्रतिमाह 

       ग्रामीण डाक सेवक , असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12000 रु. प्रतिमाह।

 .निर्धारित आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नानुसार वर्गवार आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 100 रु. 

       पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

       अनु. जाति, जनजाति, निःशक्त एवं महिला - निरंक 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट, बैंकिंग , क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन (उड़ीसा , तमिलनाडु ) सर्कल को पढ़ें। 

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ ओपन करें। 

अन्य सरकारी नौकरियां - 

Post a Comment

1 Comments