सेंट्रल कोलफील्ड में बम्पर भर्ती , वेतन 31852 रु. प्रतिमाह CCL Recruitment 2020

 कोल् इंडिया में निकली बम्पर भर्ती CG Government Job , All India Government Job ,  CCL Recruitment 2020 


CCL Recruitment 2020 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवक एवं युवतियों के पास कोल् इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही CCL , Central Coalfield Limited द्वारा अनेकों पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। यदि आप कोल् इंडिया के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढने के बाद ही आवेदन करें। 

कोल् इंडिया Government Jobs 2020 - 21 में आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया,वेतनमान,आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद निर्धारित अर्हता रखने पर ही आवेदन करें। 

अन्य विभागों के सरकारी नौकरी इसे भी अवश्य देखें - 

4000 पदों में आरक्षक भर्ती , देखें विवरण। 

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग भर्ती , जल्द करें अप्लाई। 

ग्राम रोजगार सहायक के पदों में बम्पर भर्ती। 

यदि आप सरकारी, प्राइवेट एवं संविदा नौकरी भर्ती प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करना चाहते तो, नियमित रूप से cgnaukri.com सर्च कर अपडेट पाते रहें। 

 CCL Recruitment 2020 सेंट्रल कोल् फील्ड भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - जूनियर ओवरमैन 

विभाग - सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड 

नौकरी स्थान - आल इंडिया 

कुलपद - 075 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटफिकेशन से देखें। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थी को प्रतिमाह 31852 रु. एवं दिए जाने वाले सभी भत्तों का नियमतः भुगतान किया जायेगा। 

आवेदन सम्बंधित तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 12 अक्टूबर 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 11 नवम्बर 2020 तक। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 200 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 200 रु.

       अनु.जाति, जनजाति - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क का भुगतान नेटबैंकिंग ,क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

निर्धारित आयु सीमा - आवेदन करने वाले वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु आयु सीमा दिनांक 10/11/2019 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।  आयु में नियमतः छूट ले सकते है। छूट की विस्तृत जानकारी हेतु नीचे नोटिफिकेशन को विस्तार से पढ़ें। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें -

आवेदन करने के योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट - www.centralcoalfields.in पर जाकर दिए गए निर्देशों को पालन करते हुए कर सकते है। 

नोट - नीचे दिए लिंक से भी सीधे आप आसानी से आवेदन कर सकते है। 

ऑनलाइन आवेदन यहाँ  करें। 

टीप - अन्य सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन अच्छे से अवश्य पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरियां - 

Post a Comment

0 Comments