छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती विज्ञापन जारी , 9 नवम्बर अंतिम तिथि जल्द करें अप्लाई CG Forest Department bharti 2020

छत्तीसगढ़ वन विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों में भर्ती जारी, CG Van Vibhag Recruitment 2020 


CG Van Vibhag Bharti 2020 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ वन विभाग में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। यदि आप वन विभाग द्वारा जारी विज्ञापन की अर्हताओं की पूर्ति करते है तो कृपया अवश्य आवेदन करें। यदि आप आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन, विज्ञापन को नीचे अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। 

विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त भर्ती प्रक्रिया भारत सरकार ,पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। आवेदक आवेदन करने से पहले कृपया विभाग द्वारा दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देश जैसे - आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया , निर्धारित वेतनमान, आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से अवश्य पढ़े।  और अर्हता रखने पर ही आवेदन पत्र भरे। 

इसे भी अवश्य देखें - अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी 👇




छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती CG Forest Department bharti 2020 विस्तृत विवरण नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       अपर डिवीजन क्लर्क 

        मल्टी टास्किंग स्टाफ 

        साइंटिस्ट 

        रिसर्च असिस्टेंट 
 
        रिसर्च इन्वेस्टिगेटर 

        लीगल असिस्टेंट 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदन सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां - 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 02 नवम्बर 2020 से 

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 09 नवम्बर 2020 तक 

आवेदन प्रक्रिया - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी सहित आवेदन प्रारूप को अच्छे से भरकर दिए गए ऑनलाइन ईमेल पते पर अंतिम तिथि 09 नवम्बर से पहले मेल करना होगा। 

आवेदन भेजने ,मेल करने का पता - iroraipur@gmail.com अथवा apccfcentral-ngp-mef@gov.in 

वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा - 

       अपर डिवीजन क्लर्क - 15000 रु.

        मल्टी टास्किंग स्टाफ - 15000 रु.

       साइंटिस्ट - 60000 रु.

       रिसर्च असिस्टेंट - 40000 रु.

       रिसर्च इन्वेस्टिगेटर - 40000 रु.

       लीगल असिस्टेंट - 30000 रु.

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होने चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष तक पद अनुसार निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 

शैक्षणिक अर्हता - सभी पदों हेतु भिन्न - भिन्न शैक्षणिक अर्हता निर्धारित है कृपया नीचे विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

टीप - विस्तृत नोटिफिकेशन नीचे डाउनलोड करें -

विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती - 

Post a Comment

0 Comments