विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी आवेदन शुरू Electricity Department Latest Government Job Vacancy Apply Online 2020

 विद्युत् विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, देखें विभागीय विज्ञापन सहित सम्पूर्ण विवरण यहाँ Vidyut Vibhag Bharti Latest Notification 2020 


Vidyut Vibhag Bharti 2020 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास विद्युत् विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी तत्काल विद्युत् विभाग द्वारा 212 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। यदि आप भारतीय नागरिक है और विद्युत् विभाग में नौकरी हेतु आवश्यक अर्हता रखते है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद अवश्य आवेदन करें। 

अन्य विभागों के लेटेस्ट सरकारी नौकरियां 👇

5000 पदों में 12 वीं पास हेतु सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन देखें। 

आबकारी विभाग शराब दुकान भर्ती विवरण यहाँ देखें। 

पुलिस आरक्षक 4000 पद भर्ती विवरण यहाँ देखें। 

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती विवरण यहाँ देखें। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट वेकेंसी Government Job 2020 Latest Vacancy की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट करें और अपडेट जानकारी पाएं। 

विद्युत् विभाग में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया आवेदन करने से पहले निर्धारित सभी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया, वेतनमान ,निर्धारित आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अध्ययन पश्चात् ही आवेदन करें। 

Vidyut Vibhag Bharti 2020 , विद्युत् विभाग भर्ती पद 212 विस्तार से जानकारी नीचे देखें - 

पद नाम - 

       जूनियर इंजिनियर ट्रेनी इलेक्ट्रिकल्स पद - 191 

       जूनियर इंजिनियर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली कम्युनिकेशन पद - 21 

       कुलपद - 212 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित वेतनमान - विद्युत् विभाग में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उक्त पदों में चयन होने पर सातवे वेतनमान के आधार पर वेतन मेट्रिक्स लेवल 07 के अनुरूप 44900 रु. प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। 

आवेदक की  निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2020 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमतः छूट सम बन्धित जानकारी हेतु विस्तार से नोटिफिकेशन में पढ़ें। 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदकों को निम्नानुसार वर्गवार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य - 1000 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 1000 रु.

       अनु.जाति एवं जनजाति - 700 रु.

       दिब्यांग - 10 रु. 

       अन्य राज्य (UP के अतिरिक्त ) के आवेदक सभी वर्ग - 1000 रु. 

उक्त आवेदन शुल्क को ऑनलाइन नेटबैंकिंग,क्रेडिट डेबिट कार्ड अथवा चालान के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदक को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट - www.uppcl.org पर जाकर किया जा सकता है। 

आवेदन सम्बंधित तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 04 दिसंबर 2020 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28 दिसंबर 2020 तक 

नोट - अन्य सभी जानकारी हेतु नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन पढ़ें। 

विद्युत् विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments