छ.ग. विद्युत् विभाग विभिन्न पदों में भर्ती , वेतन 37674 रु. जल्द करें आवेदन CG Vidyut Vibhag , CSEB, CSPGCL Recruitment 2021

 छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग  विभिन्न पदों में सीधी भर्ती , देखें आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ CG Vidyut Vibhag Bharti 2021 , CG Vidyut Vibhag , CSEB, CSPGCL Recruitment 2021 

CG Vidyut Vibhag Bharti 2021 , CSEB Recruitment 2021 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग , छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप विद्युत् विभाग में नौकरी करने के इच्छुक है और आवश्यक अर्हता की पूर्ति करते है तो कृपया उक्त विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे और आवेदन करें। 



10 वीं , 12 वीं पास एवं सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्यपढ़ें , क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभाग के भी लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी दिया गया है। अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती नीचे पहले अवश्य देखें 👇- 

छत्तीसगढ़ वन विभाग 300 पदों में वनरक्षक भर्ती , देखें विवरण। 

पोस्ट ऑफिस सरकारी नौकरी भर्ती, 4000 पद 10 वीं पास जल्द करें आवेदन। 

छत्तीसगढ़ आर्मी भर्ती जल्द करें आवेदन। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपंने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com  के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया हमारे उक्त रोजगार वेबसाइट पर विजिट कर CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy , CG Government Jobs , All India Jobs , CG Police Jobs , CG Teachers Jobs , Railway Jobs की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त कर सकते है। 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन  से पढ़ें और उसमे दी गई सभी जरुरी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

CG Vidyut Vibhag , CSEB, CSPGCL Recruitment 2021 / छ.ग. विद्युत् विभाग विभिन्न पदों में भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       माइनिंग सरदार - 31 पद 

       ओवर मैन - 04 पद 

       शाट फ़ायरेर - 01 पद 

        कुलपद - 36 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन  अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष तक होनी चाहिए ,

वेतनमान - उक्त पदों में चयन होने पर अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 37674 रु. वेतनमान दिया जायेगा। 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 750 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 750 रु.

       अनु. जाति , जनजाति - 500 रु.

आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राप्ट  से किया जा सकता है। अधिक जानकारी  विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन करने तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 19 फरवरी 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि - 23 मार्च 2021 तक। 

आवेदन भेजने का पता - चीफ इंजिनियर ( HR ) छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड शेड- नं. 03 विद्युत् सेवा भवन परिसर डंगनिया रायपुर छत्तीसगढ़ पिन- 492013 

आवेदन ऐसे करे - आवेदकों को निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन भरकर सभी दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न करें और पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करें। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। 

शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु अलग - अलग योग्यता है। कृपया नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया विभागीय नोटिफिकेशन नीचे देखें। 

👉छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

👉आवेदन प्रारूप यहाँ देखें। 

Post a Comment

6 Comments

  1. Notification pdf to download hi nhi ho rha hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. हो रहा है
      अपना ईमेल आईडी दर्ज कर डाउनलोड कर सकते है।

      Delete
  2. Sorry sir nhi horha mere se bhi

    ReplyDelete
  3. Unable to access documents bol rha hai

    ReplyDelete