एसआई के 9534 पदों में सीधी भर्ती , अंतिम तिथि 15 जून Sub Inspector ,SI Recruitment Post 9534

महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के पास सब इंस्पेक्टर , पीएसी एवं अग्नि शमन अधिकारी सहित अन्य पदों में जाने का सुनहरा अवसर Sub Inspector ,SI Recruitment Post 9534 

 Sub Inspector ,SI Recruitment Post 9534 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए सब इंस्पेक्टर ( उपनिरीक्षक ), पीएसी , प्लाटून कमांडर ,अग्नि शमन द्वितीय अधिकारी के रेगुलर पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभाग के सरकारी नौकरी वेकेंसी की भी जानकारी दी गई है। 

10 वीं 12 वीं पास हेतु अन्य विभाग के कुछ लेटेस्ट सरकारी नौकरियाँ - 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक बम्पर भर्ती , देखें विवरण। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती जिलावार विज्ञापन जारी। 

छत्तीसगढ़ वनविभाग वनरक्षक भर्ती, देखें विवरण। 

सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट जॉब की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी कृपया हमारे रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com पर नियमित विजिट कर CG Jobs , CG Latest Vacancy , CG Government Jobs , CG Teachers Jobs , CG Police Jobs All India Jobs की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त कर सकते है। 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया ने आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया विभागीय नोटिफिकेशन में से सभी जानकारी जैसे - शैक्षणिक योग्यता, आरक्षणवार पद विवरण, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया , शुल्क भुगतान विवरण सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

Sub Inspector ,SI Recruitment Post 9534 , उप निरीक्षक (SI) , पीएसी एवं अग्नि शमन अधिकारी भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

       उपनिरीक्षक , सब इन्स्पेक्टर 

       प्लाटून कमांडर 

       पीएसी 

       अग्निशमन द्वितीय अधिकारी 

       कुलपद - 9534 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जुलाई 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष होने चाहिए।  आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी।

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले योग्यताधारी अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

        सामन्य वर्ग - 400 रु.

       अन्य पिछड़ा वर्ग - 400 रु.

       अनु. जाति, जनजाति - 400 रु.

उक्त आवेदन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान - 9300 - 34800 तथा 4200 ग्रेड वेतन के अनुसार नियमतः दिए जाने वाले सभी भत्तों सहित प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 अप्रैल 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2021 तक। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम संसोधित तिथि - 15 जून 2021 तक। 

शैक्षणिक योग्यता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए। 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी - 

1. आवेदक भारत का नागरिक हो। 

2. 400 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। 

3. ऑनलाइन लिखित परीक्षा 02 घंटे की होगी। 

4. लिखित परीक्षा के साथ - साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को निर्धारित तिथि पश्चात विभागीय वेबसाइट - http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से देखें। 

टीप - उप निरीक्षक भर्ती विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 





Post a Comment

1 Comments