छ.ग. 140 पदों में सहायक प्राध्यापक भर्ती विज्ञापन जारी CGPSC Assistant Professor Recruitment 2021

 छत्तीसगढ़  लोक सेवा आयोग सहायक प्राध्यापक के 140 पदों में भर्ती विज्ञापन जारी  CGPSC Assistant Professor Bharti 2021 , CGPSC Notification 2021 

CGPSC Assistant Professor Bharti 2021 - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर सहायक प्राध्यापक के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 140 पदों  में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। 

सहायक प्राध्यापक के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभाग के भी सरकारी नौकरी नीचे दिया गया है। 

अन्य विभाग के कुछ लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन नीचे डाउनलोड करें - 

10 वीं पास हेतु डाक विभाग में सरकारी नौकरी भर्ती , देखें विवरण। 

सब इन्स्पेक्टर के 9534 पदों में भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन। 

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती , देखें विवरण। 

डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं चपरासी भर्ती , जल्द करें आवेदन। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट जॉब की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में विजिट कर CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy, CG Vyapam Job ,CGPSC Jobs , Police Jobs , Teachers Jobs , Raiway Jobs All India Jobs की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त कर सकते है। 

छ.ग. 140 पदों में सहायक प्राध्यापक भर्ती CGPSC Assistant Professor Recruitment 2021 भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - सहायक प्राध्यापक 

       कुलपद - `140 

विषयवार एवं आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

निर्धारित आयु सीमा - सहायक प्राध्यापक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 25 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी। 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

       सामान्य वर्ग - 400 रु.

       पिछड़ा वर्ग (गैर कृमि लेयर ) - 300 रु.

       अनु. जाति - 300 रु.

       अनु. जनजाति - 300 रु.

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जायेगा। 

 

आवेदन की प्रमुख तिथियां  - 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 02 अप्रैल 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 01 मई 2021 तक। 

निर्धारित वेतन - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह वेतन मेट्रिक्स लेवल 18 के तहत वेतनमान - 15600 - 39100 एवं 7000 ग्रेड वेतन के साथ नियमतः दिए जाने वाले भत्तों के साथ प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा। 

शैक्षणिक योग्यता - विषयवार शैक्षणिक योग्यता की विस्तार से जानकारी हेतु कृपया नीचे दिए गए विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें। 

आवेदन ऐसे करें- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट - www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

विभागीय विज्ञापन नीचे डाउनलोड करें - 

CGPSC द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

टीप - किसी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने  पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन  सभी जरुरी अर्हताएं जैसे - शैक्षणिक योग्यता, आरक्षणवार पद विवरण, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान, शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

Post a Comment

1 Comments

  1. 3D printing is a process that creates a three-dimensional object by building successive layers of uncooked materials. Each new high precision machining layer is connected to the earlier one until the object is full. Objects are produced from a digital 3D file, corresponding to a computer-aided design drawing or a Magnetic Resonance Image .

    ReplyDelete