सहायक ग्रेड - II , विशेष शिक्षक , सहायक फोरमेन सहित अन्य 1809 पदों में रेगुलर भर्ती Assistant Grade - II , Special Teachers Recruitment Post -1809

 1809 पदों में निकली नियमित भर्ती , सहायक ग्रेड - 2, विशेष शिक्षक एवं सहायक फोरमेन सहित अन्य पदों में होगी भर्ती Assistant Grade - II , Special  Teachers Recruitment Post -1809 

DSSSB Recruitment 2021 Post  - 1809 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी 10 वीं , 12 वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास DSSSB के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही तत्काल विभाग द्वारा 1809 नियमित पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने  के इच्छुक एवं योगयता अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। 


उक्त विभाग के अंतर्गत नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें। बेरोजगार अभ्यर्थी इस पोस्ट को अंत तक अवश्य देखें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभागों के भी सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी दी गई है। 

10 वीं, 12 वीं पास हेतु अन्य विभाग के कुछ लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती नीचे देखें - 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक के 1137 पदों में रेगुलर भर्ती। 

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य कार्यकर्ता रेगुलर भर्ती। 

वन विभाग भर्ती नोटिफिकेशन जारी , देखें विवरण। 

छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग सरकारी नौकरी भर्ती। 

नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन सरकारी , संविदा एवं प्राइवेट CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Government Jobs Latest Vacancy , CG Jobs Notification , Techers Jobs , Railway Jobs , All India Jobs की जानकारी अपलोड करते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट करते रहें। 

DSSSB Recruitment Notification 2021 दिल्ली अधीनस्थ चयन बोर्ड भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती  - 

     सहायक ग्रेड - 2 

     सहायक फोरमेन 

     विशेष शिक्षक (प्राइमरी )

     तकनीकी सहायक 

     लैब अटेंडेंट 

     व्यक्तिगत सहायक 

     प्रोग्रामर 

     सुपरवाइजर एवं अन्य पद 

     कुलपद - 1809 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में देखें। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार वेतनबैंड- 5200 - 20200 एवं ग्रेड वेतन 2400 तथा दिए जाने वाले भत्तों के साथ प्रतिमाह वेतनमान भुगतान किया जायेगा। 

ऑनलाइन आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 15 मार्च 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 अप्रैल 2021 तक। 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - https://dsssb.delhi.gov.in/home/Delhi-Subordinate-Services-Selection-Board पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

निर्धारित आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

      सामान्य वर्ग - 100 रु.

      पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

     अनु. जाति - निःशुल्क 

     अनु. जनजाति - निःशुल्क 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

शैक्षणिक योग्यता - दिल्ली अधीनस्थ चयन बोर्ड के अंतर्गत उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं, 12 वीं , स्नातक , डिप्लोमा, आईटीआई पद अनुसार निर्धारित अर्हता रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी हेतु कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन नीचे देखें - 

विभागीय विज्ञापन , नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

टीप - आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और सभी जरुरी अर्हताएं जैसे - शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आरक्षणवार पद विवरण ,वेतनमान एवं शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

Post a Comment

0 Comments