छ. ग. मंत्रालय भर्ती CG Mantralay Recruitment 2021

 छत्तीसगढ़ मंत्रालय में निकली भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन यहाँ CG Mantralay Bharti 2021 

CG Mantralay Latest Vacancy 2021 - छत्तीसगढ़ मंत्रालय ने ऊर्जा विभाग के अंतर्गत भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप छत्तीसगढ़ मंत्रालय ऊर्जा विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुरूप अर्हता रखते है तो कृपया अवश्य आवेदन करें। Energy Department CG Mantralay में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। 

10 वीं , 12 वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है कृपया उक्त वेबसाइट पर नियमित विजिट करते रहे। 

10 वीं, 12 वीं पास बेरोजगार हेतु अन्य विभाग के कुछ लेटेस्ट वेकेंसी नीचे देखें - 

सब इंस्पेक्टर के पदों में 01 अप्रैल  आवेदन शुरू , जल्द करें आवेदन। 

10 वीं पास हेतु डाक विभाग में सरकारी नौकरी , जल्द करें आवेदन। 

छत्तीसगढ़ नियमित शिक्षक भर्ती , देखें विवरण एवं तत्काल करें आवेदन। 

क्लर्क, चपरासी सहित अन्य पदों में भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन यहाँ। 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले कृपया अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन में से सभी जरुरी अर्हताओं जैसे - शैक्षणिक योग्यता, आरक्षणवार पद विवरण, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान , शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें  होने पर ही आवेदन करें। 

CG Mantralay Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ मंत्रालय भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

पद का नाम - 

       चेयरमेन 

        मेंबर 

आरक्षणवार पद विवरण विभागीय विज्ञापन में देखें। 

ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को इस पोस्ट हेतु डाक द्वारा ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदकों को आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी - 

1. आवेदक को फॉर्म साफ - साफ एवं सही - सही भरना चाहिए। 

2. सभी आवश्यक दस्तावेज का स्व प्रमाणित कॉपी संलग्न करें। 

3. दिए गए पते पर निर्धारित माध्यम से ही भेजें। 

आवेदन भेजने का पता - SECRETARY TO SELECTION COMMITTEE AND, SPECIAL SECRETARY ( INDEPENDENT CHARGE) GOVERNMENT OF CIIlIATTISGARH DEPARTMENT OF ENERGY ROOM No. S-2-23, MANTRALA YA, MAHANADIBHAWAN NAWA RAIPUR, ATAL NAGAR

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 15 मार्च 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 15 अप्रैल 2021 तक। 

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन नीचे देखें। 

छत्तीसगढ़ मंत्रालय भर्ती , विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments