छ. ग. सड़क निर्माण विभाग लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड सहित अन्य पदों में भर्ती CG Pradhan Mantri Sadak Nirman Vibhag Bharti 2021

छत्तीसगढ़ प्रधान मंत्री सड़क निर्माण विभाग लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड सहित विभिन्न पदों में भर्ती CG Pradhan Mantri Sadak Nirman Vibhag Bharti 2021 

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojna Recruitment 2021 - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना / छत्तीसगढ़ सड़क निर्माण विभाग के अंतर्गत लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड 02, सहायक ग्रेड 03 के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ सड़क निर्माण विभाग ने उक्त पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। 

लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड 02, सहायक ग्रेड 03 के पदों में नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभाग के भी सरकारी नौकरी भर्ती वेकेंसी की जानकारी दी गई है। 

10 वीं, 12 वीं पास हेतु अन्य विभाग के लेटेस्ट सरकारी नौकरी वेकेंसी नीचे देखें - 

10 वीं पास हेतु ग्रामीण डाक सेवक भर्ती। 

9000 से अधिक पदों में एसआई भर्ती , देखें विज्ञापन यहाँ। 

छत्तीसगढ़ मंत्रालय विभिन्न पदों में भर्ती। 

छत्तीसगढ़ रेगुलर शिक्षक भर्ती 514 पद। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट जॉब की जानकारी अपलोड करते है। कृपया उक्त वेबसाइट में नियमित विजिट कर CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy , CG Government Jobs , CG Vyapam Jobs ,CGPSC Jobs , Railway Jobs , CG Teachers Jobs And All India Jobs की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojna Recruitment 2021/ छत्तीसगढ़ सड़क निर्माण विभाग / प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

        लेखापाल

        डाटा एंट्री ऑपरेटर 

        सहायक ग्रेड 02

        सहायक ग्रेड 03 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की प्राप्तता होगी। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को निम्नानुसार प्रतिमाह पद अनुसार वेतनमान दिया जायेगा - 

        लेखापाल - 18420 रु.

        डाटा एंट्री ऑपरेटर - 18420 रु.

        सहायक ग्रेड 02 - 18420 रु.

        सहायक ग्रेड 03 - 14200 रु.

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन भेजने की प्रारम्भिक तिथि - 01 अप्रैल 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन भेजने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2021 तक 

आवेदन ऐसे करें- आवेदकों को निर्धारित आवेदन प्रारूप में सही - सही आवेदन भरकर चाहि गई सभी दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से स्पीड पोस्ट करना होगा। अन्य माध्यम से एवं अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होने। 

आवेदन भेजे का पता - कार्यालय कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्र. 01 छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण दंतेवाड़ा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा पिन - 494449 

शैक्षणिक योग्यता - उक्त सभी पदों हेतु अलग - अलग योग्यता निर्धारित है कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए विज्ञापन को पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

टीप - आवेदक आवेदन करने से पहले कृपया विभागीय विज्ञापन में से सभी जरुरी अर्हताएं जैसे - शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया,  विवरण , शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें।

Post a Comment

1 Comments

  1. Sir...iske liye kon kon sa documents aur ...kistrha ka form lagena.... please reply jarur karna....🙏🙏

    ReplyDelete