116 पदों में सब इन्स्पेक्टर भर्ती SI Sub Inspector Bharti 2021

एसएसबी सब इन्स्पेक्टर के 116 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू SSB Sub Inspector Recruitment 2021 

SI Sub Inspector Bharti 2021 - पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु एसएसबी ने सब इन्स्पेक्टर (अग्रणी ), सब इन्स्पेक्टर (ड्राप्टसमैन ) , सब इन्स्पेक्टर (संचार ), सब इन्स्पेक्टर (स्टाफ नर्स/ महिला ) के 116 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को अवश्य देखें। 

विभागीय नोटिफिकेशन / विज्ञापन - 

एसएसबी द्वारा जारी एसआई भर्ती विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया विभागीय नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ें उसके बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में अन्य विभाग के भी लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन दी गई है। 

अन्य विभाग के लेटेस्ट वेकेंसी - 

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग 308 पदों में बम्पर सरकारी नौकरी भर्ती। 

छत्तीसगढ़ वनरक्षक के 300 पदों में होगी भर्ती। 

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग विभिन्न पदों में सीधी भर्ती। 

बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट cgnaukri.com के माध्यम से प्रतिदिन नए - नए एवं लेटेस्ट सरकारी, संविदा एवं प्राइवेट नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया हमारे वेबसाइट में नियमित विजिट कर CG Jobs , CG Sarkari Naukri , CG Latest Vacancy ,CGPSC Bharti , CG Vyapam Bharti , CG Teachers Bharti ,CG Police Bharti , Bank Jobs ,Railway Jobs , All India Jobs Hindi की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त कर सकते है। 

एसएसबी द्वारा 116 पदों में सब इन्स्पेक्टर भर्ती SI Sub Inspector Bharti 2021 की विस्तृत जानकारी नीचे देखें - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     सब इन्स्पेक्टर (अग्रणी )

     सब इन्स्पेक्टर (ड्राप्टसमैन ) 

     सब इन्स्पेक्टर (संचार )

     सब इन्स्पेक्टर (स्टाफ नर्स/ महिला )

     कुलपद - 116 

आवेदक की आयु सीमा - एसएसबी सब इन्स्पेक्टर के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष तक निर्धारित है।आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। छूट सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को सातवे वेतनमान अनुसार 35400 रु. से 112400 रु. प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 200 रु.

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 200 रु.

     अनु. जाति - निःशुल्क 

     अनु. जनजाति - निःशुल्क 

     महिला/ भूतपूर्व सैनिक - निःशुल्क 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 09 जुलाई 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 08 अगस्त 2021 तक। 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को निर्धारित तिथि से विभागीय वेबसाइट - www.ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  

शैक्षणिक योग्यता - सभी पदों हेतु अलग - अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। कृपया नीचे विभागीय नोटिफिकेशन में विस्तार से देखें। 

टीप - अन्य सभी जानकारी हेतु कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन / नोटिफिकेशन को देखें - 

सब इन्स्पेक्टर भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments