छ.ग. स्वास्थ्य विभाग सरकारी नौकरी भर्ती CG Assistant Professor Bharti Notification 2021 - 22

सहायक प्राध्यापक ( नर्सिंग ) एवं प्रदर्शक के पदों में बंपर भर्ती , विभागीय विज्ञापन जारी CGPSC Assistant Professor Recruitment 2021 - 22 / CG Assistant Professor Bharti Notification 2021 - 22 

CG Assistant Professor Bharti 2021 - 22 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सहायक प्राध्यापक एवं प्रदर्शक के नियमित पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने उक्त पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी बेरोजगार एवं  नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से अवश्य पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन - 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में अर्हताधारी अभ्यर्थियों से लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर 16 दिसम्बर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने की योग्यता रखते है तो कृपया विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अवश्य अच्छे से अध्ययन करें। 

पद का नाम एवं विवरण नीचे देखें - 

1. सहायक प्राध्यापक (नर्सिंग ) 

पद श्रेणी - प्रथम श्रेणी 

वेतनमान - लेवल 13 , वेतन बैंड - 67300 - 213100 

2. प्रदर्शक (चिकित्सा शिक्षा विभाग )

पद श्रेणी - द्वितीय श्रेणी 

वेतनमान - लेवल 12 , वेतन बैंड - 56100 - 177500 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 25 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

आवेदन शुल्क भुगतान -  आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य - 400 रु.

     पिछड़ा वर्ग - 400 रु.

     अनु. जाति - 300 रु.

     अनु. जनजाति - 300 रु.

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग , क्रेडिट , डेबिट कार्ड के माध्यम से ही किया जा सकता है। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 दिसम्बर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जनवरी 2022 तक। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

सहायक प्राध्यापक भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

प्रदर्शक भर्ती (चिकित्सा विभाग ) विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments