छ. ग. संविदा शिक्षक भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन CG Teachers Bharti / Recruitment Notification 2022

स्वामी आत्मानंद स्कूल  में निकली व्याख्याता, शिक्षक , सहायक शिक्षक के पदों में भर्ती विज्ञापन CG Teachers Bharti / Recruitment Notification 2022 

Cg shikshak Bharti 2022 - शिक्षा विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास कांकेर / उत्तर बस्तर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। कार्यालय कलेक्टर एवं उत्कृष्ट विद्यालय समिति कांकेर द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन अनुसार व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं प्रधान पाठक (प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल ) के पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

विभागीय विज्ञापन देखें - 

कार्यालय कलेक्टर एवं उत्कृष्ट विद्यालय समिति कांकेर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों में केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यर्थी ही आवेदन अथवा चयन प्रक्रिया में भाग ले सकता है। यदि आप स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में नौकरी करने के इच्छुक है और आवेदन करना चाहते है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर ही आवेदन करें। आवेदन हेतु अर्हता होने पर ही साक्षात्कार में उपस्थित होवें। अन्य सभी जानकारी के लिए अंत तक अवश्य पढ़ें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     व्याख्याता 

     प्रधान पाठक मिडिल स्कूल 

     प्रधान पाठक प्राथमिक स्कूल 

     शिक्षक 

     सहायक शिक्षक 

     तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद गैर शैक्षणिक पद 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में अवश्य देखें। 

निर्धारित वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

     व्याख्याता - 38100 रु.

     प्रधान पाठक मिडिल स्कूल - 38100 रु.

     प्रधान पाठक प्राथमिक स्कूल - 35400 रु.

     शिक्षक - 35400 रु.

     सहायक शिक्षक - 25300 रु. 

साक्षात्कार तिथि - उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया 17 एवं 18 जनवरी 2022 को समय 11 से 04 बजे तक निर्धारित स्थल पर उपस्थित होंगे। 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की पात्रता होगी। 

नोट - अन्य सभी शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को जानने के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन - 

शिक्षक भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

1 Comments