हेड कांस्टेबल और सब इन्स्पेक्टर के 540 पदों में भर्ती ,, देखें विभागीय विज्ञापन Bumper recruitment in the posts of Sub Inspector and Head Constable, see departmental advertisement

सीआईएसएफ में निकली सब इंस्पेकटर एवं हेड कांस्टेबल के पदों में बम्पर भर्ती , जाने आवेदन प्रक्रिया सहित विस्तृत दिशा निर्देश यहाँ Bumper recruitment in the posts of Sub Inspector and Head Constable in CISF, know detailed guidelines including application process here

cgnaukari.com / jobs news 2022 - नौकरी की तलाश कर रहे युवा बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु अच्छी खबर है , क्योंकि अभी हाल ही CISF के द्वारा सब इन्स्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। यदि आप भी सीआईएसएफ के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर एवं हेडकांस्टेबल के पदों में नौकरी हेतु जाने के इच्छुक है तो कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया , शुल्क भुगतान , आयु सीमा सहित अन्य दिशा निर्देशों का  भलीभांति अध्ययन कर ले। 

विभागीय विज्ञापन - 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

सब इन्स्पेक्टर - 122 

हेड कांस्टेबल - 418 

कुल - 540 

आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 25 अक्टूबर 2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन देखें। 

आवेदन शुल्क - आवेदकों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

   सामान्य वर्ग - 100 रु. 

   पिछड़ा वर्ग - 100 रु. 

   अनु.जाति , जनजाति - निःशुल्क 

उक्त शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा। 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदक मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्त्तीर्ण होने चाहिए। 

आवेदन की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 26 सितम्बर 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर 2022 तक 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

सब इन्स्पेक्टर एवं हेडकांस्टेबल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

विभागीय वेबसाइट - Click Here 

Post a Comment

0 Comments