CRPF Recruitment 2023 - ASI और हेडकांस्टेबल के 1458 पदों में बम्पर भर्ती ,, देखें योग्यता और अन्य डिटेल CRPF Recruitment 2023 - Bumper recruitment for 1458 posts of ASI and Head Constable, see eligibility and other details

12 वीं पास अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर , ASI और हेडकांस्टेबल के 1458 पदों में बम्पर भर्ती CRPF Recruitment 2023 - Bumper recruitment for 1458 posts of ASI and Head Constable, see eligibility and other details

cgnaukri.com न्यूज़ - CRPF ,  ASI And HeadConstable Recruitment 2023 - असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। ASI और हेडकांस्टेबल के पदों में नौकरी करने के  इच्छुक एवं 12 वीं पास अभ्यर्थी नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। सीआरपीएफ द्वारा एएसआई (स्टेनो ) और हेडकांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल ) के1458 पदों पर बम्पर वेकेंसी निकाली गई है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई विज्ञापन को सबसे पहले डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇👇-

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 04 जनवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25 जनवरी 2023 तक 

CRPF ,  ASI Vacancy Recruitment 2023 वेकेंसी डिटेल - 

   अनारक्षित - 58 

   EWS - 14 

   ओबीसी - 39 

   एससी - 21 

   एसटी - 11 

CRPF Head Constable Vacancy Recruitment 2023 वेकेंसी डिटेल - 

   अनारक्षित - 523 

   EWS - 132 

   ओबीसी - 355 

   एससी - 197 

   एसटी - 99 

शैक्षणिक योग्यता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण की अंकसूची होने चाहिए। 

निर्धारित आयु सीमा - एएसआई एवं हेडकांस्टेबल के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 

एप्लिकेशन फीस - एएसआई एवं हेडकांस्टेबल के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

   सामान्य - 100 रु.

   अन्य पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

   अनु.जाति - निःशुल्क 

   अनु. जनजाति - निःशुल्क 

   महिला अभ्यर्थी - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। 

सैलरी - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जाएगा - 

   एएसआई - 29200 - 92300 रु.

   हेड कांस्टेबल - 25500 - 81100 रु.

चयन प्रक्रिया - उक्त पदों में चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा , शारीरिक दक्षता परीक्षा , मेडिकल टेस्ट आदि  आधार पर होगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन 👇👇- 

ASI और हेडकांस्टेबल के 1458 पदों में भर्ती ,, विस्तृत विज्ञापन / नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments