बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती ,, देखें विभागीय विज्ञापन bsf constable recruitment, see departmental advertisement

बीएसएफ कांस्टेबल के 1410 पदों में भर्ती ,, देखें विज्ञापन और जल्द करें आवेदन Recruitment in 1410 posts of BSF constable, see advertisement and apply soon

cgnaukari.com / BSF Constable Recruitment - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के पास बीएसएफ के अंतर्गत कॉन्स्टेबल के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के 1410 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी बीएसएफ के अंतर्गत कांस्टेबल के पदों म जाने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें और अर्हता होने पर ऑनलाइन आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

पद नाम - बीएसएफ कांस्टेबल 

पदों की संख्या - 1410 (महिला 67 - , पुरुष - 1343 )

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मेट्रिक्स लेवल 03 के आधार पर 21700 - 69100 रु. प्रतिमाह दिया जाएगा।

आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

आवेदन की अंतिम तिथि - 28 .02.2023   

आवेदन लिंक - अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट - https://rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। । 

नोट - अन्य सभी जानकारी हेतु नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇👇- 

विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 




Post a Comment

0 Comments