रायपुर वनमंडल के अंतर्गत फारेस्ट गार्ड के पदों में भर्ती , देखें विज्ञापन और जल्द करें आवेदन Recruitment to the posts of Forest Guard under Raipur Forest Division, see advertisement and apply soon
cgnaukri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास रायपुर वनमंडल के अंतर्गत फारेस्ट गार्ड के पदों में नौकरी पाने का अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही कार्यालय वनमंडलाधिकारी , रायपुर वनमंडल अंतर्गत खेल कोटा के अंतर्गत फारेस्ट गार्ड के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी जारी विज्ञापन के अनुसार वनरक्षक के पदों में भर्ती हेतु अर्हता रखते है तो कृपया नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें फिर आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
पद का नाम - वनरक्षक
वेतनमान - 19500 - 62000 रु.
शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण।
आयु सीमा - आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.23 स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की प्राथमिकता होगी।
निवासी - आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।
आवेदन की तिथि - 22.02.23 से 05.03.23 तक
आवेदन का पता - वनमंडलाधिकारी रायपुर वनमंडल , रायपुर पिनकोड - 492001
शारीरिक मापदंड -
पुरुष - अनु. जनजाति - 152 सेमी , अन्य वर्ग - 163 सेमी
महिला - अनु. जनजाति -145 सेमी , अन्य वर्ग - 150 सेमी
सीना सामान्य ( समस्त वर्ग ) - 79 सेमी (पुरुष ) , 74 सेमी न्यूनतम (महिला )
सीने का फुलाव (समस्त वर्ग ) 5 सेमी (पुरुष ) , महिला ----
आवेदन फॉर्म सहित सभी निर्देश pdf नीचे डाउनलोड करें 👇-
विभागीय विज्ञापन पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें।
0 Comments