छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन CG Placement Camp / CG Rojgar Mela 2023

छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैम्प , देखें जिलावार रोजगार मेला की जानकारी Chhattisgarh Placement Camp, see district wise employment fair information

cgnaukari.com / CG Rojgar Mela 2023 - प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे 10 वीं , 12 वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से नौकरी पाने का सुनहरा अवसर अवसर है। यदि आप भी नौकरी की तलाश में और 10 वीं , 12 वीं पास है तो सम्बंधित जिले के रोजगार मेंला में जाकर आवेदन जमा कर सकते है। आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेते समय अपने समस्त शैक्षणिक अर्हताओं की प्रमाण पत्र सहित पहचान पत्र , आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो अवश्य साथ में रखें। 

दंतेवाड़ा रोजगार मेला Rojgar Karyalay Dantewada Placement Camp - जिला कौशल रोजगार प्राधिकरण एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दंतेवाड़ा द्वारा 17 मार्च 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। 

पद संख्या - 755 

रोजगार मेला तिथि - 17 मार्च 2023 

पद का नाम - कम्प्यूटर आपरेटर , सेक्युरिटी गार्ड , मोटर मैकेनिक , सुपरवाइजर , सेल्समैन एवं विभिन्न्न पद। 

समय - प्रातः 10 बजे से 

स्थान - लाइवलीहुड कालेज दंतेवाड़ा 

योग्यता - 10 वीं , 12 वीं , स्नातक , स्नातकोत्तर 

दुर्ग रोजगार मेला Rojgar Karyalay Durg Placement Camp - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा प्लेसमेंट कैम्प  आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित समय एवं तिथि में उपस्थित होकर रोजगार मेला में भाग ले सकता है। 

पद संख्या - 64 

समय - प्रातः 10:30 बजे से 

रोजगार मेला तिथि - 17 मार्च 2023 

योग्यता - 10 वीं , 12 वीं , स्नातक , स्नातकोत्तर 

पद का नाम - रिलेशनशिप मैनेजर एवं अन्य। विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय का सूचना पटल पर जाकर अध्ययन कर सकते है। 

बिलासपुर रोजगार मेला Rojgar Karyalay Bilaspur Placement Camp - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी बिलासपुर द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकता है। 

पद संख्या - 285 

समय - प्रातः 10 बजे से 

स्थान - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी बिलासपुर 

रोजगार मेला तिथि - 17 मार्च 2023 

पद का नाम - सेल्स असिस्टेंट , सेल्स मैनेजर , एकाउंटेंट , इन्सुरेंस एडवाइजर , नर्सिंग , फार्मेसी एवं अन्य पद 

योग्यता - 10 वीं , 12 वीं , स्नातक , स्नातकोत्तर 

जशपुर रोजगार मेला Rojgar Karyalay Jashpur Placement Camp - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

पद संख्या - 32 

पद का नाम - सुरक्षा गार्ड एवं सुपर वाइजर 

समय - प्रातः 10 बजे से 

केम्प स्थल - जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन कार्यालय जशपुर 

रोजगार मेला तिथि - 17 मार्च 2023 

योग्यता - 10 वीं , 12 वीं , स्नातक , स्नातकोत्तर 

रायपुर प्लेसमेंट कैम्प Rojgar Karyalay Janjgir Champa  Placement Camp - रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा प्रदेश के स्थानीय एवं शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है। जिसमे विभिन्न प्राइवेट सेक्टर में अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार नौकरी और वेतनमान दिया जाएगा। 

पद संख्या - 130 

पद का नाम - बिजनेस , गेस्ट डिलाइट एसोसिएट्स एवं अन्य पद 

रोजगार मेला स्थल - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कार्यालय रायपुर 

प्लेसमेंट कैम्प तिथि - 17 मार्च 2023 

समय - प्रातः 11 बजे से 

योग्यता - 10 वीं , 12 वीं , स्नातक , स्नातकोत्तर 

रोजगार मेला जांजगीर चाम्पा - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा ) में 16 मार्च 2023 को सुजुकी मोटर्स द प्लेसर की ओर से आईटीआई के पास विभिन्न व्यवसायोंहेतु केम्पस का आयोजन किया जा रहा है। 

पद संख्या - विभिन्न 

पद का नाम - फिटर , मैकेनिक डीजल , टर्नर , मशीनिष्ट , वेल्डर , इलेक्ट्रिशियन टूल एंड डाई मेकर , प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर एवं अन्य पद। 

योग्यता - आईटीआई पास 

आयु - 18 से 24 वर्ष 

वेतन - 18700 रु.

केम्पस तिथि - 16 मार्च 2023 

Post a Comment

0 Comments