हाईकोर्ट बिलासपुर - चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पदों में भर्ती High Court Bilaspur - Recruitment to the posts of class IV employee

हाईकोर्ट बिलासपुर में निकली चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों में भर्ती High Court Bilaspur - Recruitment to the posts of class IV employee

cgnaukari.com बिलासपुर - बिलासपुर हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी किये गए है। हाईकोर्ट बिलासपुर में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए निर्देशानुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन अनुसार 26 मई से 26 जून 2023 तक आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते है। आवेदन करने से पहले कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को पहले अच्छे से डाउनलोड कर पढ़ें और अर्हता आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार निम्न पदों में भर्ती होगी -

   सफाई कर्मचारी 

   कूक 

   माली 

   चौकीदार 

   इलेक्ट्रिशियन 

   प्लम्बर 

   ड्राइवर 

   पेंट्री स्टाफ 

   पम्प अटेंडेंट 

   कुलपद - 54 

आरक्षणवार पद विवरण 

   अनारक्षित - 29 

   अनु. जाति - 09 

   अनु. जनजाति - 10 

   अन्य पिछड़ा वर्ग - 08 

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं उत्तीर्ण। 8 वीं कक्षा से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थी कृपया आवेदन न करें। 

आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

आवेदन की तिथि - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 26 मई 2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 26 जून 2023 तक। 

आवेदन भेजने का पता - रजिस्ट्रार जनरल छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बोदरी , बिलासपुर पिन - 495220 पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट से भेजें। 

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें 👇- 



नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड  अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन pdf डाउनलोड करें 👇-

हाईकोर्ट बिलासपुर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों में भर्ती नोटिफिकेशन।  

Post a Comment

0 Comments