छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा ई सर्टिफिकेट जारी यहाँ से देखें अपना रिजल्ट 2019 CG TET EXAM E Certificate



छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 CG TET EXAM (Chhattisgarh Teachers Eligibility Test 2019)

CG TET EXAM (Teacher Eligibility Test) 2019 E Certificate जारी नीचे दिए लिंक से सीधे करें डाउनलोड - 

 E Certificate डाउनलोड करें- 


छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा ई सर्टिफिकेट यहाँ देखें। 

                            बीएड डीएड डिग्रीधारी तथा उन सभी बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019  Teacher Eligibility Test / TET Exam पास होने का । बहुत से युवाओं का शिक्षा के क्षेत्र में जाने का सपना होता है तो वे लोग छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सम्मिलित होकर भविष्य में होने वाले शिक्षक/ teacher भर्ती के लिए योग्यताधारी बन सकते है और अपने मेहनत के दम पर नौकरी पा सकते है। अतः उक्त परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 17/01/2019 से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 17/01/2019 से

ऑनलाइन आवेदन कर शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 07/02/2019 तक।

परीक्षा तिथि- 10 मार्च  2019 (रविवार)

परीक्षा समय-
     प्रथम पाली (कक्षा1 से 5 तक के अध्यापन हेतु)
सुबह 9:30 से 12:15 तक।
     द्वितीय पाली(कक्षा6 से 8 तक के अध्यापन हेतु)
 दोपहर 2 बजे से 4:45 बजे तक।

परीक्षा केंद्र- छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 27 जिला मुख्यालय होंगे।

परीक्षा शुल्क-

 एक परीक्षा हेतु                दोनों परीक्षा हेतु-
      सामान्य वर्ग-350          600
      पिछड़ा वर्ग- 250           400
      SC/ST/ निःशक्त- 200     300

शुल्क भुगतान- आवेदक को डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ही भुगतान करना होगा।

प्रवेश पत्र- परीक्षा के एक सप्ताह पहले cgvyapam.choice. gov.in  पर उपलब्ध होगा । जिसके लिए आप उन 15 अंको का ragistrationआई डी संभाल कर रखें ।

विभाग द्वारा जारी सूचना विज्ञापन को पढ़ें

नोटिफिकेशन को विस्तार से पढ़े।

सेलेब्स/पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी।

आनलाइन आवेदन यहाँ से करें।

टीप-  आवेदक विभागीय नोटिफिकेशन का सम्पूर्ण अध्ययन पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन भरे।

नौकरी/रोजगार की जानकारी हेतु यहाँ देखें-

1. नवोदय विद्यालय में नौकरी

2.  प्राध्यापक/ प्रोफेसर की नौकरी

3. लैब टेक्नीशियन की नौकरी

4. मेडिकल विभाग में नौकरी।

5. रेडियोग्राफर की नौकरी।

6. पटवारी की नौकरी।

7. उप प्रबंधक वानिकी की नौकरी

8. लोक निर्माण विभाग में नौकरी।


Post a Comment

0 Comments