नवोदय विद्यालय में शिक्षक,प्राचार्य सहित 251 पदों में भर्ती 2019 Navodaya Vidyalay Bharti
Recruitment- Navodaya Vidyalay (Principal,PGTs(Post Graduate Teachers)2019
नवोदय विद्यालय समिति में नौकरी करने के इच्छुक युवा बेरोजगारों के पास नौकरी पाने का अच्छा मौका है, क्योंकि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्राचार्य,पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs)असिस्टेंट कमिश्नर(एडमिनिस्ट्रेशन ),सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 251 पदों में भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। उक्त पदों में जाने हेतु योग्यताधारी अभ्यर्थी दिनांक 15 जनवरी 2019 से नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 15 जनवरी 2019 से।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-14 फ़रवरी 2019 तक।
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 15 फ़रवरी 2019 तक
लिखित परीक्षा- मार्च महीने की आखरी सप्ताह में (दिनांक फिक्स होते ही इस पोस्ट पर अपडेट कर दिया जायेगा )
वर्गवार आरक्षणवार पदों की जानकारी-
1. पद - प्राचार्य (ग्रुप A )
कुलपद - 25
UR- 12
OBC- 07
SC- 04
ST- 02
वेतनमान- लेवल 12 , 78800 -209200
आयु- आवेदक की आयु अधिकतम 50 वर्ष तक।
योग्यता- 50 प्रतिशत के साथ मास्टर डिग्री और Bed होना अनिवार्य है।
2. पद- असिस्टेंट कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेशन )
कुलपद-03
UR- 01
OBC-01
SC- 01
वेतनमान- लेवल 11 ,67700 -208700
आयु- आवेदक की आयु अधिकतम 45 वर्ष तक।
योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की डिग्री हो।
3. पद- सहायक (ग्रुप C )
कुलपद - 02
UR- 02
वेतनमान- लेवल 6, 35400 -112400
आयु- आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य हो।
योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक की डिग्री हो।
4. पद - कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप C )
कूलपद -03
UR- 02
OBC- 01
वेतनमान- लेवल 4, 25500 -81100
आयु- 18 से 30 वर्ष के मध्य हो।
योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर में डिप्लोमा किया हो।
5. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs)
कुलपद - 218
UR- 106
OBC- 57
SC- 37
ST- 18
वेतनमान- लेवल 8, 47600 -151100
आयु- आवेदक की आयु अधिकतम 40 वर्ष तक हो।
योग्यता- सम्बंधित विषय में NCERT के क्षेत्रीय कॉलेज आफ एजुकेशन से दो साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किया हो जिसमे कम से कम 50 प्रतिशत आएं हो। अथवा मान्यता प्राप्त संस्था से मास्टर डिग्री में 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हो।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की विषय आधारित रिक्त पदों की डिटेल -
पद में चयन- उपरोक्त पदों में चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
महत्वपूर्ण टीप- आवेदन करने से पहले आवेदक विभागीय नोटिफिकेशन को विस्तार से अध्ययन कर ले उसके पश्चात् ही आवेदन करे। नोटिफिकेशन अध्ययन हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट - navodaya.gov.in पर जाकर अध्ययन करें।
नोट - लेटेस्ट नौकरी / रोजगार की जानकारी हेतु क्रोम ब्राउज़र मे प्रतिदिन सर्च करें - CG NAUKRI.COM
नौकरी /जॉब यहाँ भी-
1. प्राध्यापक/प्रोफ़ेसर की नौकरी
2. लैब टेक्नीशियन की नौकरी
3. मेडिकल सर्विसेस की नौकरी
4. रेडिओग्राफर की नौकरी
5. पटवारी की नौकरी
6. उप प्रबंधक( वानिकी ) की नौकरी
7. लोक निर्माण विभाग में नौकरी
0 Comments