उप प्रबंधक (वानिकी)के पद पर सीधी भर्ती 2019 UP PRABANDHAK KE PAD ME NAUKRI
Recruitment- Raipur,उप प्रबंधक /Up Prabandhak/सरकारी नौकरी /Sarkari Naukri-2019 - छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड रायपुर के अंतर्गत उप प्रबंधक (वानिकी)कनिष्ठ भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इस हेतु छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल अटल नगर रायपुर के वेबसाइट - cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 26 /12 /2018 से।
ऑनलाइन आवेदन व शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 13 /01 /2019 तक।
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि- 28 /01 /2019
परीक्षा केंद्र- बिलासपुर,रायपुर,दुर्ग,अंबिकापुर और जगदलपुर।
परीक्षा तिथि- 03 फ़रवरी 2019
वर्गवार पदों का विवरण-
पद का नाम- उप प्रबंधक( वानिकी ) कनिष्ठ
वेतन- मेट्रिक्स लेवल 12 रु. 56100 .
अनारक्षित- 02
अनुसूचित जनजाति- 01
पिछड़ा वर्ग- 01
पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
शैक्षणिक योग्यता- निम्न लिखित विषयों अर्थात जिव विज्ञानं,भौतिक शाश्त्र,रसायन शास्त्र में से कम से कम एक विषय के साथ हायर सेकंडरी उत्तीर्ण हो। और मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण हो।
शारीरिक योग्यता-
शुल्क भुगतान- उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क,पोर्टल शुल्क ,का भुगतान व्यापम द्वारा निर्धारित वर्ग वार राशि को क्रेडिट,डेबिट,नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते है।
निर्धारित आयु- 01 /01 /2018 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। आयु में छूट प्राप्त वर्गों को नियमतः छूट मिलेगी ।
परीक्षा योजना - चयन दो चरणों में होगी प्रथम चरण ऑफलाइन परीक्षा एवं द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता होगी।
ऑफलाइन परीक्षा- 300 अंक का होगा।
ऑफलाइन परीक्षा-
भाग 1 -छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 30 प्रश्न 60 अंक।
भाग 2 -भाषा(हिंदी,अंग्रेजी,छत्तीसगढ़ी )40 प्रश्न 80 अंक।
भाग 3 -बुद्धिमत्ता परिक्षण- 40 प्रश्न 80 अंक।
भाग 4 - विज्ञानं प्रौद्योगिकी पर्यावरण-
टीप - ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले।
नोट- लेटेस्ट नौकरी /जॉब की जानकारी हेतु रोज क्रोम ब्राउज़र में CGNAUKRI.COM सर्च करते रहे।
नौकरी जॉब यहाँ भी-
3. - CRPF - में नौकरी।
0 Comments