यूं. पी.एस.सी. में 392 पदों में भर्ती 2019 U.P.S.C. ME NAUKRI
RECRUITMENT- UPSC 2019
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन 2019 (यूपीएससी ) ने हाल ही नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए )और नेवल अकेडमी (एन ए )एग्जामिनेशन (1 )2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किये है। एनडीए के लिए 342 पद और एन ए के लिए 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में कुल 392 पदों पर नियुक्ति हेतु पद निकले गए है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। उपरोक्त पदों में जाने के इच्छुक व्यक्ति जल्द से जल्द आवेदन कर ले।
पदों का विवरण-
1. नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA )
कुल पद- 342
2. नेवल अकेडमी (NA )
कुल पद- 50
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि - आवेदक दिनांक 04 /02 /2019 को समय 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
आवेदन कैसे करें- आवेदक निम्न वेबसाइट- upsconline.nic.in में जाकर दिए गए सम्पूर्ण दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन जमा कर सकता है।
आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें।
योग्यता- एनडीए के लिए स्कूल एजुकेशन से 12 वीं उत्तीर्ण हो जो स्टेट एजुकेशन बोर्ड के समकक्ष हो। एनए के लिए फिजिक्स या गणित विषय में 12 वीं पास हो। 12 वीं अध्यनरत विद्यार्थी भी आवेदन कर सकता है।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर होगा।
नोट- आवेदक आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का विस्तार से अध्ययन कर ले उसके बाद ही आवेदन ऑनलाइन जमा करें। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए निचे नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।
आवेदक की आयु- आवेदक की जन्म तिथि दिनांक 02 जुलाई 2000 से 01 जुलाई 2003 के मध्य हो।
आवेदन शुल्क- आवेदक को 100 रूपये का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट SBI बैंक के माध्यम से दिनांक 04 /02 /2019 समय 6 बजे तक कर सकता है।
टीप- रोजगार नौकरी की जानकारी हेतु CGNAUKRI .COM नियमित रूप से क्रोम ब्राउसर में सर्च करें।
नौकरी /जॉब हेतु यहाँ जल्द करें आवेदन -
1. CGPSC द्वारा आवास एवं पर्यावरण विभाग में नौकरी।
2. छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग में नौकरी।
3. सहायक प्राध्यापक की नौकरी।
4. CGTET में आवेदन की जानकारी।
5. नवोदय विद्यालय में नौकरी।
RECRUITMENT- UPSC 2019
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन 2019 (यूपीएससी ) ने हाल ही नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए )और नेवल अकेडमी (एन ए )एग्जामिनेशन (1 )2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किये है। एनडीए के लिए 342 पद और एन ए के लिए 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में कुल 392 पदों पर नियुक्ति हेतु पद निकले गए है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। उपरोक्त पदों में जाने के इच्छुक व्यक्ति जल्द से जल्द आवेदन कर ले।
पदों का विवरण-
1. नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA )
कुल पद- 342
2. नेवल अकेडमी (NA )
कुल पद- 50
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि - आवेदक दिनांक 04 /02 /2019 को समय 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
आवेदन कैसे करें- आवेदक निम्न वेबसाइट- upsconline.nic.in में जाकर दिए गए सम्पूर्ण दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन जमा कर सकता है।
आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें।
योग्यता- एनडीए के लिए स्कूल एजुकेशन से 12 वीं उत्तीर्ण हो जो स्टेट एजुकेशन बोर्ड के समकक्ष हो। एनए के लिए फिजिक्स या गणित विषय में 12 वीं पास हो। 12 वीं अध्यनरत विद्यार्थी भी आवेदन कर सकता है।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर होगा।
नोट- आवेदक आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का विस्तार से अध्ययन कर ले उसके बाद ही आवेदन ऑनलाइन जमा करें। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए निचे नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।
आवेदक की आयु- आवेदक की जन्म तिथि दिनांक 02 जुलाई 2000 से 01 जुलाई 2003 के मध्य हो।
आवेदन शुल्क- आवेदक को 100 रूपये का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट SBI बैंक के माध्यम से दिनांक 04 /02 /2019 समय 6 बजे तक कर सकता है।
टीप- रोजगार नौकरी की जानकारी हेतु CGNAUKRI .COM नियमित रूप से क्रोम ब्राउसर में सर्च करें।
नौकरी /जॉब हेतु यहाँ जल्द करें आवेदन -
1. CGPSC द्वारा आवास एवं पर्यावरण विभाग में नौकरी।
2. छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग में नौकरी।
3. सहायक प्राध्यापक की नौकरी।
4. CGTET में आवेदन की जानकारी।
5. नवोदय विद्यालय में नौकरी।
0 Comments